रांची. रेलवे में टीसी, आरपीएफ, फॉरेस्ट गार्ड, आर्मी व डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर राजकिशोर साह, सुनील साह, गौतम कुमार, चंदन कुमार सिंह, वापी वैशवाल, विनोद सहित गिरोह के अन्य लोगों ने 37 लाख से अधिक की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित अभिषेक कुमार ने अपने सभी दोस्तों की ओर से बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में रांची में पढ़ाई कर रहे अभिषेक कुमार मूल रूप से पटना के फतुहा के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात राजकिशोर साह से हुई. राजकिशोर ने बताया कि कुछ लोग हैं जो सेना, रेलवे, फॉरेस्ट गार्ड व डाक विभाग में सीधी भर्ती करवाते हैं, लेकिन इसके लिए रुपये खर्च होंगे. अभिषेक ने जब अपने चाचा व दोस्तों से इस बात की चर्चा की, तो वे तैयार हो गये. राजकिशोर ने प्रति कैंडिडेट आठ लाख रुपया लगने की बात कही. कुछ दिन बाद पीड़ित पांच लाख रुपये लेकर राजकिशोर के घर पहुंचा दिये. राजकिशोर साह व उसके दोस्त चंदन, सुनील, गौतम, वापी और विनोद ने खुद को अलग-अलग विभाग का अधिकारी बताकर पीड़ितों से 37 लाख से अधिक की ठगी कर ली. बाद में उन्होंने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर पीड़ितों को कभी रांची तो कभी दिल्ली भेजा. ज्वाइनिंग लेटर का पता करने पर सभी जाली निकले. उसके बाद आरोपितों के फोन नंबर बंद मिले, तब उन्हें ठगी का शिकार होने का पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

