12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सांप का भय दिखाकर आरक्षी से 3500 रुपये की छिनतई

तीनों आरोपी गिरफ्तार, सांप व नकदी जब्त

रांची. साधु के वेश में सांप का भय दिखाकर लालपुर थाना में पदस्थापित आरक्षी पिंटू कुमार सिंह से 3500 रुपये छीनने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पिंटू ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि तीन मई को वह 11 बजे घर से लालपुर थाना ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान थड़पखना मस्जिद के पास तीन लोगों ने रोका और दान स्वरूप पैसा मांगा. तीनों साधु के वेश में थे. उन्होंने पर्स निकालकर तीनों को 20 रुपये दे दिया, लेकिन पर्स में पैसा देखकर एक व्यक्ति अचानक सामने सांप लेकर आ गया. उसने कहा कि जल्दी से सारा पैसा दे दो, नहीं तो सांप से कटवा देंगे. वहीं दूसरे व्यक्ति के हाथ में भी दो मुंहा सांप था. यह देखकर वे भयभीत हो गये. इसी बीच तीसरे व्यक्ति ने उनके पर्स से 3500 रुपये निकाल लिया. जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही तीनों तेजी से आर्किड अस्पताल होते फरार हो गये. बाद में घटना की चर्चा करने पर पता चला कि उक्त तीनों ने सांप का भय दिखाकर कई लोगों से पैसा छीना है. इधर, लालपुर पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को बरियातू थाना क्षेत्र के रिम्स गेट के समीप से गिरफ्तार किया है. इनमें पवन नाथ (38 वर्ष), मुरवल जीटी रोड, संपेरा बस्ती, सोनीपत (हरियाणा), संदीप उर्फ संदीप नाथ (21 वर्ष), 14 सी डाबर इन्क्लेव, रावता मोड़, जफ्फार मार्केट (दिल्ली) व अरुण उर्फ अरुण नाथ (25 वर्ष), साउथ बेस्ट, दिल्ली शामिल हैं. लालपुर पुलिस ने रिम्स गेट के पास से दो हाथ लंबा दोमुंहा सांप व भूरा व सफेद रंग का तीन हाथ लंबा गेंहुवन सांप व 2500 नकद जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel