रांची : केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पेशल परपज वेहिकल (एसपीवी) के तहत देश में तीस करोड़ टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा है जिसमें से नौ करोड़, बीस लाख टन इस्पात उत्पादन के लिए रियायती दर पर इस्पात कारखाने की स्थापना झारखंड में की जायेगी.
तोमर ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में इस मामले में विस्तार से विचार विमर्श के दौरान यह बात कही. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के खनिज संपदा संपन्न चार राज्यों छत्तीसगढ, झारखंड, उडीसा और कर्नाटक में एसपीवी के तहत नये इस्पात कारखाने लगाने के लिए केंद्र सरकार उद्यत है और इस दिशा में तेजी से काम आगे बढाया जा रहा है. इससे देश में इस्पात की कमी को पूरा किया जा सकेगा और मेक इन इंडिया के सपने को भी साकार करने में सहायता मिलेगी.