17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिलिएंट टय़ूटोरियल के प्रबंध निदेशक सहित पांच फरार घोषित

रांची: रांची पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में ब्रिलिएंट टय़ूटोरियल के प्रबंध निदेशक सहित पांच लोगों को फरार घोषित किया है. सिटी डीएसपी सतन सोरेन की अनुशंसा पर सिटी एसपी अनूप बिरथरने ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि चुटिया थाने में कांड संख्या 172/12 के अंतर्गत कोचिंग के नाम पर […]

रांची: रांची पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में ब्रिलिएंट टय़ूटोरियल के प्रबंध निदेशक सहित पांच लोगों को फरार घोषित किया है. सिटी डीएसपी सतन सोरेन की अनुशंसा पर सिटी एसपी अनूप बिरथरने ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि चुटिया थाने में कांड संख्या 172/12 के अंतर्गत कोचिंग के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज था.
केस मोरहाबादी निवासी सचिन कुमार साव की लिखित शिकायत पर दर्ज था, जिसमें धोखाधड़ी का आरोप प्रबंध निदेशक सहित अन्य पर था. पुलिस ने जांच के दौरान सभी पर आरोप सही पाया. मामले की अनुसंधान के लिए चुटिया पुलिस चेन्नई भी गयी, जिसमें पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी के एक आरोपी गोपाल कृष्णन की मौत हो चुकी है. चेन्नई जाने पर पुलिस को यह भी पता चला कि बसंती नीलकंठ अब चेन्नई छोड़ विदेश चली गयी हैं. चेन्नई पुलिस के सहयोग के बावजूद धोखाधड़ी के किसी भी आरोपी के पते के बारे पुलिस को जानकारी नहीं मिली. इस वजह से पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इसके बाद मामले की विस्तृत रिपोर्ट चुटिया पुलिस ने सिटी डीएसपी को सौंपी थी. रिपोर्ट में सिटी डीएसपी ने सिटी एसपी को लिखा कि केस काफी पुराना है, इसलिए अधिक दिनों तक लंबित नहीं रखा जा सकता है. इसलिए सभी को फरार घोषित कर आगे की कार्रवाई की अनुमति दी जाये.
जांच में आरोप पाया गया सही
पुलिस के अनुसार क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर में कोचिंग क्लास ब्रिलियंट टय़ूटोरियल का एक कार्यालय था. इस संस्थान के प्रबंध निदेशक के पद पर बसंती नीलकंठ थीं, जबकि संस्थान उनकी दो बेटी उषा नीलकंठ और राधा नीलकंठ चला रही थीं. उनके खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस में डीएसपी से लेकर सिटी एसपी तक की जांच में सभी के खिलाफ धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप सही पाया था. आरोप सही पाये जाने पर सभी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट हासिल किया गया. न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश भी लिया गया था, लेकिन चेन्नई में किसी का घर पता नहीं चलने के कारण कुर्की-जब्ती की कार्रवाई नहीं की जा सकी थी.
इनके खिलाफ दर्ज थी प्राथमिकी
बसंती नीलकंठ (प्रबंध निदेशक), एन श्री निवासन (उत्तरी भारत के ऑपरेशन हेड), उषा नीलकंठ (निदेशक), एस एंथोनी स्वामी (चीफ एकाउंटेंट), गोपाल कृष्णन एवं प्राथमिकी अभियुक्त श्याम नाग नारायण, (सीनियर डायरेक्टर), और राधा नीलकंठ (निदेशक) सभी ब्रिलियेंट टय़ूटोरियल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें