36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड की 3 बड़ी सड़क परियोजनाएं तैयार, दो को सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, जानें क्या होगा फायदा

राजधानीवासियों की राह आसान बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने तीन बड़ी सड़क परियोजनाएं तैयार की हैं. इससे शहर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और वाहनों का बोझ भी कम होगा.

रांची : रांचीवासियों को जल्द ही जाम से निजात मिल सकेगा. साथ ही साथ शहर की कनेक्टीविटी और बेहतर होगी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पथ निर्माण विभाग ने तीन बड़ी सड़क परियोजनाएं तैयार की हैं. जिसकी लागत 393 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इनमें से दो योजनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्राधिकृत समिति ने मंजूरी भी दे दी है.

वहीं, तीसरी योजना भी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजी जा चुकी है. जल्द ही योजनाओं को कैबिनेट से पास कराया जायेगा. विभाग ने इसी साल अक्तूबर तक योजनाओं पर काम शुरू कराने का लक्ष्य तय किया है. पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

यह होगा लाभ : कटहल मोड़ से अरगोड़ा के बीच सड़क पर गाड़ियों का अत्यधिक बोझ है. ऐसे में सड़क के फोरलेन होने से आवागमन सुचारु हो सकेगा. वहीं, बरियातू रोड से लेम होते हुए लोग सीधे रिंग रोड, ओरमांझी तथा कांके की ओर पहुंच सकेंगे. इन इलाकों की कनेक्टिविटी बड़गाईं होते हुए बेहतर हो जायेगी. हेसल, पिस्का मोड़, पंडरा, नवासोसो, मनातू, चेड़ी आदि इलाके से लोगों का कांके रोड जाना आसान हो जायेगा. वे कांके डैम के किनारे से होते हुए कांके रोड निकल जायेंगे.

ये हैं तीन सड़क योजनाएं

पहली सड़क : अरगोड़ा से चापुटोली होते हुए कटहल मोड़ तक फोरलेन

अरगोड़ा से चापुटोली होते हुए कटहल मोड़ तक फोरलेन योजना को प्राधिकृत समिति और मुख्यमंत्री की सहमति मिल गयी है. इस पर करीब 200 करोड़ खर्च होंगे. इसमें से 166 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च किये जायेंगे. यूटिलिटी शिफ्टिंग पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होने हैं. करीब पांच किमी लंबी इस सड़क को सात से 14 मीटर तक चौड़ा किया जायेगा. इस मार्ग पर मकान भी टूटेंगे.

दूसरी सड़क : बरियातू से लेम और बड़गाईं होते हुए रिंग रोड तक टूलेन

बरियातू से लेम, बड़गाईं होते हुए रेड़ा पतरातू, रिंग रोड तक तथा लेम चौक से कांके-ओरमांझी के लिंक रोड का निर्माण कराया जायेगा. इस सड़क की कुल लंबाई 6.852 किमी होगी. इसका चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा. इस पर पुल का निर्माण भी कराया जायेगा. इस पर 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस परियोजना में मामूली सुधार करने के बाद इसकी स्वीकृति करा ली गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें