13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सामान्य दिनों की अपेक्षा बंद में 25 फीसदी कम मरीज रिम्स पहुंचे

रांची बंद की वजह से बाहर से आने वाले मरीजों की संख्या रही कम

मुख्य संवाददाता, रांची. रांची बंद और चक्का जाम की वजह से शनिवार को रिम्स का ओपीडी प्रभावित रहा. बंद की जानकारी होने से अन्य जिलों से आने वाले मरीज रिम्स नहीं पहुंचे. यानी सामान्य दिनों की अपेक्षा 25 फीसदी कम मरीज रिम्स में इलाज कराने पहुंचे. रिम्स प्रबंधन के अनुसार शनिवार (22 मार्च को) को विभिन्न ओपीडी में 1,335 मरीजों को परामर्श मिला. वहीं, 187 मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं, 21 मार्च को रिम्स में 1,787 मरीजों को परामर्श दिया गया था. ओपीडी व इमरजेंसी के माध्यम से 232 मरीजों को भर्ती किया गया. इसके अलावा 224 मरीजों को इमरजेंसी में परामर्श दिया गया. दिनभर रिम्स में सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि मरीजों की संख्या बहुत कम थी. स्वास्थ्य कर्मियोंं को हुई दिक्कत, मरीज रहे परेशान : राजधानी में बंद के कारण अस्पताल पहुंचने में स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हुई. सरकारी और निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी या तो काफी देरी से अस्पताल पहुंचे या नहीं पहुंच पाये. ऐसे में गंभीर मरीजों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ा. डायलिसिस कराने वाले मरीजों को भी दिक्कत हुई. रिम्स जाने वाली सड़क में बैरिकेडिंग, नहीं जा सकी एंबुलेंस : कोकर से रिम्स जाने वाली सड़क (कोकर शिव मंदिर के पास) को भी समर्थकों ने बंद कर दिया था. इससे रिम्स जाने वाली एंबुलेंस को परेशानी हुई. मरीजों को लेकर आये वाहनों को अन्य वैकल्पिक सड़क का उपयोग करना पड़ा. वहीं, जगह-जगह पर जाम की वजह से एंबुलेंस फंसी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel