रांची. रांची नगर निगम की ओर से मोरहाबादी में वेंडर मार्केट जोन-2 में फुटपाथ दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से स्थल आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए पंजीकृत व सर्वेक्षित सूची में शामिल वेंडरों से आवेदन मांगा गया था. संबंधित विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 418 आवेदनों के सत्यापन के बाद 175 आवेदन ही स्वीकृत किये गये हैं. वहीं आवेदन के साथ वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण 243 आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं. इनमें 164 आवेदन में किसी प्रकार का वेंडिंग प्रमाणपत्र संलग्न नहीं था. स्थल आवंटन के लिए 27 मई को लॉटरी की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई. बता दें कि मोरहाबादी वेंडर मार्केट जोन-2 में 218 वेंडर्स को व्यवस्थित करने की तैयारी की जा रही है.
कई परिवार से आये हैं एक से अधिक आवेदन
स्थल आवंटन के लिए 31 आवेदन ऐसे आये हैं, जो राशन कार्ड के अनुसार एक ही परिवार से हैं. इसमें पति-पत्नी, पिता-पुत्र शामिल हैं. ऐसे में एक आवेदक को ही प्रमुखता दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया एक-दो दिन में की जायेगी. इसके बाद 15 या 16 आवेदक कम हो जायेंगे. ऐसे में लगभग 160 आवेदकों के बीच ही लॉटरी की प्रक्रिया हो सकती है.
वेंडरों से 500 रुपये मेंटेनेंस चार्ज लेने का प्रस्ताव
लालपुर, मोरहाबादी वेंडर मार्केट के वेंडरों से मेंटेनेंस चार्ज के रूप में प्रति माह 500 रुपये लेने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसे मार्केट के देखरेख व साफ-सफाई में उपयोग किया जायेगा. वैसे वेंडर्स जो केवल पत्ता या दातून बेचेंगे, उनसे 250 रुपये प्रति माह शुल्क लिया जायेगा. वहीं कोकर मार्केट का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखने का भी प्रस्ताव दिया गया है.ई लॉटरी के माध्यम से होगा स्थल का आवंटन
27 मई को ई लॉटरी के माध्यम से मोरहाबादी वेंडर मार्केट जोन-2 में स्थल आवंटित किया जायेगा. नो वेंडिंग जोन में किसी भी फुटपाथ विक्रेता को दुकान लगाने नहीं दिया जायेगा. सभी मार्केट के वेंडर्स को आइडी कार्ड दिया जायेगा. साथ ही केयर टेकर और गार्ड रखा जायेगा.क्यों रिजेक्ट हुए आवेदन
इसमें अर्हता पूरा नहीं करने वाले व जरूरी दस्तावेज नहीं देने वाले आवेदकों का आवेदन रिजेक्ट किया गया. जाे आवेदक 2016 के सर्वेक्षण सूची में शामिल नहीं थे, पीएम स्वनिधि योजना के पंजीकृत वेंडर नहीं थे, रांची नगर निगम कार्यालय का वेंडर आइडी कार्ड व सर्टिफिकेट नहीं था व पांच मार्च 2022 के पहले से पंजीकृत नहीं थे, उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है