32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विधायक सीपी सिंह सहित झारखंड के दर्जनों विधायक पहुंचे मुंबई, राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में करेंगे शिरकत

मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में झारखंड के दो दर्जन से अधिक विधायक शामिल हो रहे हैं. 16 जून से शुरू हो रहे इस सम्मलेन में भारत-2023 में दो दिनों तक विकास एवं विधायी एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.

Jharkhand News: मुंबई में देशभर के विधायक और विधान पार्षद का महाजुटान है. जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन 16 जून से शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन में शामिल होने झारखंड से पक्ष-विपक्ष के दो दर्जन से अधिक विधायक पहुंचे हैं. विधायकों ने गुरुवार को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. सम्मेलन में 16-17 जून को अलग-अलग एजेंडा पर संवाद होगा. बता दें कि विभिन्न राज्यों से 2500 से ज्यादा विधायक इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

16 जून को पहले दिन इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सम्मेलन के पहले दिन सार्वजनिक जीवन में तनाव, सतत विकास और प्रतिफल, कल्याणकारी योजना, आर्थिक विकास में तकनीक का प्रयोग के साथ-साथ बेहतर विधायी प्रक्रिया पर विशेषज्ञ अपनी राय देंगे. इन विषयों पर देशभर से जुटे विधायक अपना अनुभव बतायेंगे. इसके साथ ही विधायक राउंड डेबल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे. साथ ही वर्ष 2047 में भारत विषय पर अलग-अलग दलों के विधायक चर्चा करेंगे. सदन के अंदर होनेवाली बहस के स्वरूप और उसके स्तर को बढ़ाने पर भी मंथन होगा. विधायी प्रक्रिया की चुनौतियों को लेकर भी विधायक प्रतिनिधि संवाद करेंगे.

विधायकों को सिखाये जाएंगे बेहतर विकास के गुर

17 जून को सम्मेलन में विधायकों को अपने क्षेत्रों के बेहतर विकास का भी गुर सिखाया जायेगा. इसके साथ ब्यूरोक्रेसी के साथ समन्वय की पहलुओं पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों के गुड गवर्नेंस, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रोें में विकास के अभिनव प्रयोग से जुड़ी प्रदर्शनी भी होगी. फोटो गैलेरी, लाइव वीडियो और समसामयिक विषयों पर कार्टून सम्मेलन का आकर्षण होंगे.

Also Read: बंगाल सरकार की तरह बांग्लादेशी वोट इंपोर्ट कर रही हेमंत सरकार, रांची में बोले यूपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सहित विधायी कार्यों के विशेषज्ञ होंगे शामिल

सम्मेलन में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवराज पाटिल, मीरा कुमार सहित कई राजनीतिक एवं विधायी कार्यों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन में महाराष्ट्र सरकार से लेकर एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्मेंट, भारतीय छात्र संसद, यूनेस्को सहित कई गैर सरकारी संस्था भूमिका निभा रहे हैं.

झारखंड से ये विधायक पहुंचे मुंबई

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने रांची के विधायक सीपी सिंह के अलावा डॉ सरफराज अहमद, निरल पूर्ति, भानु प्रताप सिंह, विनोद सिंह, नवीन जायसवाल, डॉ लंबोदर महतो, दीपिका पांडेय सिंह, किशुन दास, जयमंगल सिंह, उमाशंकर अकेला, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, इरफान अंसारी, राज सिन्हा, पूर्णिमा सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, समरी लाल, रामचंद्र सिंह सहित अन्य विधायक मुंबई पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें