रांची. रातू रोड (राणी सती मंदिर लेन) स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति बालाजी) की सप्तदश (17वें) वार्षिकोत्सव का समय निकट आ चुका है. इसे देखते हुए शुक्रवार को श्री भगवान दास सत्संग हॉल में मंदिर संचालन समिति की बैठक हुई. कार्यकारी अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया की अध्यक्षता में आगामी वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष का महोत्सव भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है. 21 से 23 जून तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. बैठक की शुरुआत श्री भगवद प्रार्थना से किया गया तथा पूर्ण होने के बाद भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर की अष्टोत्तर शत्तनाम की अर्चना और आरती के बाद महोत्सव निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए मंगल प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर गोपाल लाल चौधरी, रमेश धरनीघरका, घनश्याम दास शर्मा, अनूप अग्रवाल, विनय धरणीधरका, ओम प्रकाश केजरीवाल, संतोष मोदी, रामवृक्ष साहू, उदय राठौर उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर का 17वां वार्षिकोत्सव 21 जून से
रातू रोड (राणी सती मंदिर लेन) स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति बालाजी) की सप्तदश (17वें) वार्षिकोत्सव का समय निकट आ चुका है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
