17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में एक करोड़ के जेवर की लूट

रामगढ़ : नंदी एंड संस ज्वेलर्स से रविवार की शाम करीब 7.30 बजे अपराधियों ने एक करोड़ से अधिक के हीरे-सोने के जेवरात लूट लिये. छह हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जेवर की दुकान गांधी चौक स्थित सतकौड़ी कांप्लेक्स में है. लुटेरों ने भीड़-भाड़वाले इलाके में आधे घंटे तक कोहराम मचाया. घटना […]

रामगढ़ : नंदी एंड संस ज्वेलर्स से रविवार की शाम करीब 7.30 बजे अपराधियों ने एक करोड़ से अधिक के हीरे-सोने के जेवरात लूट लिये. छह हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जेवर की दुकान गांधी चौक स्थित सतकौड़ी कांप्लेक्स में है. लुटेरों ने भीड़-भाड़वाले इलाके में आधे घंटे तक कोहराम मचाया.
घटना को अंजाम देकर सभी लुटेरे स्कॉर्पियो वाहन से भाग निकले.बताया जाता है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर छह हथियारबंद डकैत दुकान पर पहुंचे. उस वक्त दुकान के मैनेजर रैलीगढ़ा निवासी मुन्ना सिंह व अन्य कर्मचारी क्रिकेट मैच देख रहे थे. घाटो निवासी दुकान मालिक नंदकिशोर प्रसाद स्वर्णकार की पत्नी कलावती देवी लैपटॉप पर सिनेमा देख रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति आया और मैनेजर से अंगूठी दिखाने की बात कही.
कर्मचारी जब अंगूठी निकालने के लिए पीछे मुड़ा, पांच और व्यक्ति दुकान में घुसे. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हथियार के बल पर दुकान की मालकिन व मैनेजर मुन्ना सिंह को अपने कब्जे में ले दिया. डकैतों ने मालकिन को कहा : आंटी आप चुप-चाप बैठे रहिए.
हल्ला किया, तो गोली मार देंगे. इसके बाद डकैतों ने मैनेजर के सहयोग से दुकान में रखे सोने व हीरे के गहने उठा कर बैग में रखने लगे. फिर स्कॉर्पियो पर सवार होकर गांधी चौक की ओर भाग निकले. ज्वेलर्स के मालिक के आने पर ही लूटे गये गहनों के सही मूल्य का पता चल पायेगा.
लूट की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद
नंदी एंड संस ज्वेलर्स में लगे सीसी टीवी कैमरे में सभी डकैतों का चेहरा स्पष्ट रूप से आया है. पुलिस ने सीसी टीवी के फुटेज की जांच की है. सीसी टीवी फुटेज में डकैतों द्वारा गहनों को लूटे जाने का पूरा दृश्य है. इसमें डकैतों द्वारा गहनों को लूट कर बैग में डालते नजर आया है. बताया जाता है कि सभी डकैत 20 से 25 वर्ष के युवक थे.
मैच की वजह से भीड़ नहीं थी
सतकौड़ी कांप्लेक्स में हमेशा काफी लोगों की भीड़ रहती है. लेकिन ठंड बढ़ जाने व भारत- श्रीलंका का एक दिवसीय मैच होने की वजह से लोगों की भीड़ कम थी. जिसकी वजह से लुटेरे घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये.
लुटेरे दुकान से वाकिफ थे
पुलिस के मुताबिक जिस प्रकार की लूट हुई है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लुटेरे दुकान से वाकिफ थे. लुटेरों ने केवल सोने व हीरे के गहने ही उठाये. लुटेरों ने चांदी के गहनों को छुआ तक नहीं. साथ ही उनलोगों ने उसी स्थान से डिब्बे उठाये, जहां कीमती गहने रखे गये थे.
दुकान में सुरक्षा गार्ड नहीं था
ज्वेलर्स दुकान में एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं था. आम तौर पर शाम में दुकानदार गेट बंद कर देते हैं. आवश्यक पूछताछ के बाद ही दुकान में ग्राहक को घुसने देते हैं. लेकिन दुकान खुली हुई थी और डकैत सीधे दुकान में घुस गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें