रांची,धनबाद,जमशेदपुर,गोड्डा सहित अन्य जिलों के लोग शामिल रहेंगे वरीय संवाददाता रांची : हाजी बनकर मंगलवार 28 अक्तूबर से हाजियों की वापसी शुरू हो जायेगी. मंगलवार को हाजियों का पहला विमान रांची आयेगा.इसमें रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर ,गोड्डा सहित अन्य जिलों के 239 हाजी शामिल है. उन्हें लेने के लिए काफी संख्या में उनके परिजन व अन्य जान पहचान के लोग एयरपोर्ट पहुंचेंगे.जहां हाजियों के बाहर आने के बाद उनका फुल मालाओं से स्वागत किया जायेगा.उधर हाजियों के मदद व स्वागत के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.जैसे-जैसे रांची से हज यात्री गये थे वैसे-वैसे उनकी वापसी शुरू होगी. उधर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मंजूर आलम अंसारी सहित अन्य सदस्य ने तैयारी का जायजा लिया.हज टरमिनल में हज स्वागत समिति के सदस्यों ने उन्हें वहां होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. फिलहाल टरमिनल के बाहर हाजियों व उनके परिजनों के ठहरने के लिए पंडाल बनाया गया है.इसके अलावा नमाज पढ़ने की भी व्यवस्था की गयी है.वहीं शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. तैयारी के संदर्भ में सोमवार को कमेटी के सदस्यों की बैठक भी हुई थी. दिन के 2.30 बजे आयेगा जहाज हाजियों का जहाज दिन के 2.30 बजे रांची में लैंड करेगा. जहाज यदि समय पर रहा तो हाजी शाम के सवा चार बजे के बाद से बाहर आने लगेंगे. जो यात्री उस दिन अपने घर नहीं लौट पायेंगे तो उनके लिए हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.उधर हाजियों को लेने के लिए काफी संख्या में उनके परिजन व रिश्तेदार रांची पहुंच चुके है.कई लोग मंगलवार की सुबह में भी रांची आयेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व हाजी के परिजन विमान के संबंध में हज कमेटी के सदस्यों से समय की जानकारी ले लें ताकि उन्हें वहां परेशान न होना पड़े.
BREAKING NEWS
आज आयेगा हाजियों का पहला जत्था
रांची,धनबाद,जमशेदपुर,गोड्डा सहित अन्य जिलों के लोग शामिल रहेंगे वरीय संवाददाता रांची : हाजी बनकर मंगलवार 28 अक्तूबर से हाजियों की वापसी शुरू हो जायेगी. मंगलवार को हाजियों का पहला विमान रांची आयेगा.इसमें रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर ,गोड्डा सहित अन्य जिलों के 239 हाजी शामिल है. उन्हें लेने के लिए काफी संख्या में उनके परिजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement