25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षक की गलती से नहीं हो सका साइंस में नामांकन

फोटो:: स्कैनअंक था 54 परीक्षक ने कर दिया 14स्क्रूटनी में बढ़ा अंक, पर नहीं हो सका साइंस में नामांकन मामला मैट्रिक परीक्षा 2014 का संवाददाता, रांचीसरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुकुरहुटू की छात्रा करिश्मा कुमारी परीक्षक की गलती के कारण इंटर साइंस में नामांकन लेने से वंचित रह गयी. अब वह इंटर कला की पढ़ाई कर […]

फोटो:: स्कैनअंक था 54 परीक्षक ने कर दिया 14स्क्रूटनी में बढ़ा अंक, पर नहीं हो सका साइंस में नामांकन मामला मैट्रिक परीक्षा 2014 का संवाददाता, रांचीसरस्वती शिशु विद्या मंदिर सुकुरहुटू की छात्रा करिश्मा कुमारी परीक्षक की गलती के कारण इंटर साइंस में नामांकन लेने से वंचित रह गयी. अब वह इंटर कला की पढ़ाई कर रही है. इस बात का उसे काफी अफसोस है. करिश्मा वर्ष 2014 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गयी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुई थी. करिश्मा को साइंस छोड़ कर सभी विषय में ए व ए प्लस ग्रेड मिले. साइंस में की थ्योरी में केवल 14 अंक मिले थे. इस कारण वह इंटर साइंस में नामांकन नहीं ले सकी. करिश्मा को इंटर में कला में नामांकन लेना पड़ा जबकि वह साइंस से नामांकन लेना चाहती थी. बाद में स्क्रूटनी के बाद उसे सही अंक की जानकारी मिली. रिजल्ट निकलने के बाद करिश्मा को 14 अंक मिलने पर विश्वास नहीं हो रहा था. करिश्मा ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा किया. स्क्रूटनी में उसका अंक 14 से बढ़ कर 54 हो गया. साइंस में पहले उसे बी प्लस ग्रेड मिला था जो बाद में ए प्लस हो गया. पर अंक बढ़ोतरी का करिश्मा को कोई लाभ नहीं हुआ. उसका नामांकन महिला कॉलेज में कला संकाय में हो चुका है. अब भी वह विज्ञान पढ़ना चाहती है, पर नामांकन नहीं हो रहा है. अंकों के योग में हुई गड़बड़ी परीक्षक अंकों की योग में कई बाद गड़बड़ी कर देते हैं. अंकों की योग में गड़बड़ी के कारण कुल अंकों में बदलाव हो जाता है. करिश्मा को साइंस में 54 अंक मिले थे, पर अंकों की योग में गड़बड़ी के कारण उसे 14 अंक मिल गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रति वर्ष ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया जाता है. क्या कहती है करिश्मा अंक होने के बाद भी साइंस में नामांकन नहीं हो सका. मैं विज्ञान से इंटर की पढ़ाई करना चाहती थी. जैक को चाहिए की वह ऐसी व्यवस्था करे कि विद्यार्थी उसका सही अंक मिले. परीक्षक की गलती के कारण मैं अंक होने के बाद भी साइंस की पढ़ाई नहीं कर सकी. साइंस में नामांकन नहीं होने से मुझे काफी दुख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें