रांची: निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पलामू जिला के विश्रामपुर से तीन हजार रिश्वत लेते प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रमेश चंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने रिश्वत की राशि विश्रामपुर निवासी मोनीर आलम से ली थी. निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. निगरानी एसपी ने बताया कि मोनीर आलम ठेकेदार हैं. उनका काम गोदाम से खाद्य उठा कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंचाना है. खाद्य उठाने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने ठेकेदार से 10 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन देने की बात कही. इस तरह ठेकेदार से चार हजार रुपये की मांग की गयी. बताया जाता है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को घूस देने के बाद ही अनाज उठाने की अनुमति दी जाती थी. तंग आकर मोनीर आलम ने इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो से की. प्रारंभिक जांच में मामले को सही पाया गया. इसके बाद शुक्रवार को एडीजी नीरज सिन्हा के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. विशेष दंडाधिकारी डॉ संजय कुमार और निगरानी डीएसपी एसके पाठक के नेतृत्व में टीम विश्रामपुर पहुंची. वहां रमेश चंद्र प्रसाद को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
रांची: निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पलामू जिला के विश्रामपुर से तीन हजार रिश्वत लेते प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रमेश चंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने रिश्वत की राशि विश्रामपुर निवासी मोनीर आलम से ली थी. निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. निगरानी एसपी ने बताया कि मोनीर आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement