वरीय संवाददाता, रांचीनिगरानी की जांच में एनजीओसी के पदाधिकारियों के द्वारा खेल सामग्रियों की खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने की बात साबित हुई है. जांच में यह पाया गया है कि एनजीओसी के पदाधिकारियों ने बाजार मूल्य से अधिक दाम पर खेल सामग्रियों की खरीद की. इतना ही नहीं विज क्राफ्ट नामक कंपनी को एनजीओसी ने मोबिलाइजेशन के नाम पर 2.95 करोड़ रुपया का एडवांस दे दिया था. बाद में यही कंपनी यह कहने लगी थी कि शर्त के मुताबिक समय पर नेशनल गेम का आयोजन नहीं हुआ, इसलिए उसे और राशि दी जाये. घोटाले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस विसिल (सिटी बजाने का यंत्र) बाजार में 95 रुपये में मिलता है, उसी विसिल को एनजीओसी ने 450 रुपये की दर पर खरीदा. जिस टेनिस टेबुल की कीमत बाजार में 27,500 रुपये है, उसी टेेबुल की खरीद एनजीओसी ने 3.15 लाख रुपये में की. एक ही सामान कबड्डी, खो-खो, नेट बॉल के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड की खरीद अलग-अलग रेट में की गयी थी.इन सामानों की खरीद में पायी गयी गड़बड़ी- बिना टेंडर के 11 करोड़ रुपये की लागत से एनजीओसी नेे हाइ मास्ट लाईट लगाया. – धनबाद में स्पोर्ट्स एसोसिएशन को ही एजेंसी बना कर 1.60 करोड़ रुपये की लागत से स्क्वेश कोर्ट बनवाया.- 550 रुपये प्रति दर्जन वाले टेनिस बॉल को 880 रुपये दर्जन की दर से खरीदा. 30 दर्जन टेनिस बॉल की आवश्यकता के मुकाबले 200 दर्जन टेनिस बॉल की खरीद की गयी.- रांची में 75 रुपये किलो मिलने निवार को 98 रुपये मीटर की दर से खरीदा. एक किलोग्राम में करीब 10 मीटर निवार होता है.- 27,500 रुपये में मिलने वाला टेनिस टेबुल 3.15 लाख रुपये की दर से खरीदा.- 88 हजार रुपये में हॉकी गोल पोस्ट और 68 हजार रुपये में फुटबॉल गोल पोस्ट खरीदा.- 95 रुपये में मिलने वाला विसिल (सिटी बजानेवाला) 450 रुपये की दर से खरीदा.- 39 हजार रुपये की दर पर टेको मीटर खरीदा.- बाजार में निविया कंपनी का फुटबॉल 350 रुपये और बासकेट बॉल 400 रुपये की दर से उपलब्ध है. राष्ट्र ीय खेल के लिए 925 रुपये की दर से फुटबॉल और 1250 रुपये की दर से बासकेट बॉल खरीदा गया.- बिना टेंडर के लॉन बॉलिंग के लिए 43 लाख का उपकरण खरीदा.- जरुरत से ज्यादा 10 करोड़ रुपये का वीडियो स्क्रीन खरीदा.- बिना उपयोगिता प्रमाण पत्र के धनबाद में सड़क के लिए 42.54 लाख रुपये का भुगतान किया.- 2002-03 में सरकार द्वारा दिये गये पांच लाख रुपये का उल्लेख हिसाब में नहीं है.
BREAKING NEWS
95 रुपये का विसिल खरीदा 450 में
वरीय संवाददाता, रांचीनिगरानी की जांच में एनजीओसी के पदाधिकारियों के द्वारा खेल सामग्रियों की खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने की बात साबित हुई है. जांच में यह पाया गया है कि एनजीओसी के पदाधिकारियों ने बाजार मूल्य से अधिक दाम पर खेल सामग्रियों की खरीद की. इतना ही नहीं विज क्राफ्ट नामक कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement