30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी : सिविल सेवा पीटी में 154 अभ्यर्थी सफल, सात जून से मुख्य परीक्षा संभावित

बैकलॉग के कुल 10 पदों के लिए वर्ष 2017 से चल रही है नियुक्ति प्रक्रिया.

विशेष संवाददाता, रांची. जेपीएससी ने सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया. 2017 से चली आ रही इस नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 10 पदों के लिए पीटी में 154 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि सात, आठ व नौ जून 2024 रखी गयी है. आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्य, सदस्य डॉ जमाल अहमद सहित उपसचिव रीता खलखो, परीक्षा नियंत्रक असीम किसपोट्टा व उप परीक्षा नियंत्रक अनुराग लकड़ा ने रिजल्ट पर मुहर लगायी.

कुल 7341 आवेदन आये थे

सिविल सेवा के लिए कुल 7341 आवेदन आये थे. इनमें 3080 अभ्यर्थी वैध पाये गये, जबकि 21 जनवरी 2024 को राजधानी के छह परीक्षा केंद्र पर कुल 1506 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 154 अभ्यर्थियों में से एसटी के 60, बीसी वन के 17 तथा बीसी टू के 77 अभ्यर्थी शामिल हैं. कुल 10 पद में डीएसपी के चार पद, कारा अधीक्षक के चार पद तथा नियोजन पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं. आयोग ने 21 जनवरी को पीटी के बाद 30 जनवरी को मॉडल उत्तर जारी किया था. अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद आयोग ने आठ अप्रैल को संशोधित फाइनल उत्तर जारी किया. इनमें दो प्रश्न गलत मिलने के कारण अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिये गये, जबकि पूर्व के मॉडल उत्तर में 17 उत्तर संशोधित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें