मामला नवोदय विद्यालय में जूनियर के साथ मारपीट का प्राचार्या के नाम से भी डरते हैं विद्यार्थी जूनियर छात्रों ने कहा प्राचार्या के कहने से होती थी पिटाई संवाददाता रांची : नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले जूनियर बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं. वर्तमान व्यवस्था में वे स्कूल नहीं जाना चाहते. अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. जूनियर विद्यार्थी पिटाई से इतने डरे हुए हैं कि उस घटना को याद कर ही रोने लगते हैं. शरीर पर पिटाई के निशान अभी भी हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि प्राचार्या ने सीनियर छात्रों को छूट दे रखी है. वह जब चाहे जूनियर की पिटाई कर सकते हैं. ताकीद है कि केवल शरीर पर निशान नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों ने बताया कि रात में कभी 11 बजे तो कभी एक बजे बेड से उठाकर उनकी पिटाई की जाती थी. सीनियर विद्यार्थी ग्रुप बना कर जूनियर की पिटाई करते थे. हॉकी स्टिक, लात, घूसे से बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता था. शनिवार को मार खाओ रविवार को आराम करो विद्यार्थियों ने बताया कि गत दो माह से लगभग प्रत्येक शनिवार को कक्षा सात से दस तक के बच्चों की पिटाई होती थी. पिटाई के दौरान जूनियर बच्चों को कहा जाता था कि शनिवार को मार खाओ, रविवार को आराम करो व सोमवार से कक्षा करो. रात में जब बच्चों की पिटाई होती थी तब वे चिल्लाते रहते थे. बगल में शिक्षकों का आवास भी है पर कोई बचाने नहीं आता था. लैपटॉप के लिए लिए 60-60 रुपये लैपटॉप चोरी होने पर पहले तो विद्यार्थियों की पिटाई की गयी. फिर उनसे 60-60 रुपये भी लिये गये. विद्यार्थी अमित कुमार ने बताया कि गत दो माह से उनकी पिटाई की जा रही है. रोशन कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर रात में प्राचार्या कक्ष पर किसी ने पत्थर फेंका जिससे कक्ष का कांच टूट गया. इस पर बिना जांच-पड़ताल के जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी गयी. विद्यार्थी सुप्रभात, चंदा तिर्की, पुनीत टोप्पो, संदीप भगत, यश पाठक ने कहा है कि सीनियर विद्यार्थी उनकी पिटाई करते थे. छात्र रोहन कुमार के कान का परदा फट गया है. कोटविद्यालय में अनुशासन बनाये रखना आवश्यक है. 25 दोषी विद्यार्थी को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की गयी है. कुछ विद्यार्थी को विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है, कुछ को दूसरे नवोदय विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. प्राचार्या का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा. विनय कुमार चौबे, उपायुक्त रांची बच्चों की पिटाई नहीं होती थी. लगातार समानों की चोरी हो रही थी. विद्यालय के कैप्टन व वाइस कैप्टन को इसकी जांच करने को कहा गया था. बच्चे समान बाहर ले जाकर बेचते थे. दोषी बच्चों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. पीएस, बारा प्राचार्या,नवोदय विद्यालय 14 से राजभवन के समक्ष भूख-हड़ताल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने प्राचार्या को विद्यालय से हटाने की मांग की है. प्राचार्या को नहीं हटाने की स्थिति में अभिभावक 14 सितंबर से राजभवन के समक्ष भूख-हड़ताल करेंगे. अभिभावकों का कहना है कि प्राचार्या गत 14 वर्ष से विद्यालय में हैं. बच्चों को धमकी दी जा रही है. बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते. प्राचार्या बच्चों को मानसिक रुप से प्रताडि़त करती हैं. अभिावक संघ की रेखा पाठक, चंद्रदेव ठाकुर व आर साव ने प्राचार्या को हटाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
बेड से उठा कर करते थे पिटाई (राज वर्मा)
मामला नवोदय विद्यालय में जूनियर के साथ मारपीट का प्राचार्या के नाम से भी डरते हैं विद्यार्थी जूनियर छात्रों ने कहा प्राचार्या के कहने से होती थी पिटाई संवाददाता रांची : नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले जूनियर बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं. वर्तमान व्यवस्था में वे स्कूल नहीं जाना चाहते. अभिभावक बच्चों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement