रांची: शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को शिक्षक नियुक्ति की समीक्षा की. शिक्षा मंत्री ने जिलावार कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की स्थिति की जानकारी ली. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 25 अगस्त तक मेरिट लिस्ट जारी करने को कहा गया.
बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि अब तक पांच जिलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी हुआ है. रांची, बोकारो, धनबाद, कोडरमा व हजारीबाग में नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. इससे पूर्व शिक्षा विभाग ने 15 अगस्त तक शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था. जिला शिक्षा अधीक्षक को बताया गया कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके बाद कक्षा छह से आठ में शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस संबंध में दिशा-निर्देश जल्द जारी किया जायेगा.
मंगलवार को आयोजित बैठक में मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक जीतवाहन उरांव समेत राज्य के विभिन्न जिलों से आये जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल हुए.
काउंसलिंग पर लगायी रोक
विभाग द्वारा जिलों को शिक्षक नियुक्ति का मेरिट लिस्ट तो जारी करने को कहा गया है, पर नियुक्ति के लिए फिलहाल काउंसलिंग नहीं करने कहा गया है. नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हजारीबाग जिले में बुधवार से चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी. विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक को दूरभाष पर अगले आदेश तक काउंसलिंग नहीं करने को कहा गया. इस संबंध में विभाग द्वारा बाद में निर्देश जारी किया जायेगा. शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव विधि विभाग को भेज दिया है. विधि की सहमति के बाद प्रस्ताव को कार्मिक विभाग को भेजा जायेगा.