14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडी रेशियो बढ़ाये बैंक : बीपी शर्मा

फोटो हैरांची : राज्य में बैंकों के ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) को बढ़ाने पर एसएलबीसी में चर्चा हुई. बैंकों में जमा राशि की तुलना में ऋण देने के मानक 60 प्रतिशत है, जिसे ज्यादातर बैंक पूरा नहीं कर पा रहे हैं. बैंकों का कहना था कि एनपीए लगतार बढ़ रहा है. यह 6.8 प्रतिशत […]

फोटो हैरांची : राज्य में बैंकों के ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) को बढ़ाने पर एसएलबीसी में चर्चा हुई. बैंकों में जमा राशि की तुलना में ऋण देने के मानक 60 प्रतिशत है, जिसे ज्यादातर बैंक पूरा नहीं कर पा रहे हैं. बैंकों का कहना था कि एनपीए लगतार बढ़ रहा है. यह 6.8 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वसूली नहीं होने के कारण बैंक लोन देने में हिचकिचा रहे हैं. बैंकर्स ने बताया कि लोन का अधिक पैसा ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और किसानों में फंसा है. बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक बीपी शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि झारखंड में आम आदमी को लोन दिया जा रहा है. उन्होंने ने भी सीडी रेशियो में सुधार को जरूरी बताया. राज्य में शिक्षा और हाउसिंग लोन देने में कमी आयी है. काफी कम लोग उच्च शिक्षा के लिए लोन ले रहे हैं. अल्पसंख्याकों को लोन देने में वृद्धि हुई है, पर यह भी लक्ष्य से कम है. वहीं महिलाओं के लोन चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. सितंबर तक चार हजार स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज करने का निर्णय हुआ.कृषि ऋण व केसीसी पर चर्चाबैठक में कृषि ऋण व किसान क्रेडिट कार्ड पर भी चर्चा हुई. श्री शर्मा ने कहा कि केसीसी के 26 हजार आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित है. इस दिशा में सरकार और बैंकों को मिलकर काम करना होगा. कृषि सचिव डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि पिछली बैठक में बैंकों द्वारा गांव को गोद लेने की बात हुई थी. वहां शत प्रतिशत किसानों को केसीसी दिया जाना है. खूंटी को छोड़ किसी दूसरे जिले से सकारात्मक रिपोर्ट नहीं है. कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक एपी यादव और धन्यवाद ज्ञापन एसबीआइ की उप महाप्रबंधक प्रवीणा काला ने किया. इस अवसर पर वित्त सचिव एपी सिंह, सहकारिता सचिव केके सोन, ग्रामीण विकास सचिव अरूण, आरबीआइ के जीएम सौरभ सिन्हा, नाबार्ड के सीजीएम केसी पांडा, इलाहाबाद बैंक के जीएम पार्थदेब दत्त, बैंक ऑफ इंडिया के जीएम विकास पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें