Advertisement
रांची : पकड़ाये थे आठ आरोपी, लेकिन एक ही को भेजा था जेल
बीयर फैक्ट्री पर कब्जा करने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में सीआइडी कर रही है जांच रांची : तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी बीयर की फैक्ट्री पर कब्जा करने के विवाद में मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में आठ लोगों को पकड़ा गया था, लेकिन बाद में रंगदारी का केस दर्ज […]
बीयर फैक्ट्री पर कब्जा करने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में सीआइडी कर रही है जांच
रांची : तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी बीयर की फैक्ट्री पर कब्जा करने के विवाद में मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में आठ लोगों को पकड़ा गया था, लेकिन बाद में रंगदारी का केस दर्ज कर केवल एक अभियुक्त आकाश राय उर्फ मोनू को जेल भेज दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीआइडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के स्तर से लापरवाही बरतने की बात सामने आने पर सीआइडी कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर सकती है. आकाश राय के परिवार की ओर से सीआइडी को मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गयी है.
जानकारी के अनुसार घटना सात जून की है. फैक्ट्री के कर्मी से मारपीट और तोड़-फोड़ करने के आरोप में तुपुदाना पुलिस आठ लोगों को पकड़कर थाना ले आयी थी. पकड़े गये लोगों में हिनू निवासी अजय सिन्हा, आकाश कुमार राय, रवि, रूपेश सिंह, बीरेंद्र सिंह, राहुल कुमार तिवारी, समीर कुमार बागची और सुधीर कुमार का नाम शामिल था. मामले में फैक्ट्री के संचालक योंगेंद्र तिवारी के केयर टेकर अमित सिंह ने तुपुदाना ओपी में शिकायत दर्ज करायी थी. दूसरे पक्ष की ओर से अजय सिन्हा ने भी तुपुदाना ओपी में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में लिखा था कि जिस जमीन पर बीयर की फैक्ट्री है, वह उनके नाम से रियाडा द्वारा आवंटित है. जमीन से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है.
उक्त जमीन पर योगेंद्र तिवारी और उनके लोगों ने कब्जा जमा लिया था. जिसकी सूचना उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस को दी जा चुकी है.
घटना के दिन अजय सिन्हा वहां काम कराने गये थे. लेकिन वहां मौजूद लोग गाली-गलौज करने लगे और धक्का-मुक्की की. अजय सिन्हा ने फैक्ट्री के लोगों पर 40- 50 लाख रुपये के सामान की भी चोरी करने का आरोप लगाया था. लेकिन उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. दूसरे दिन पुलिस ने आकाश राय को छोड़ पकड़े गये अन्य लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया था. जबकि आकाश राय को बीयर फैक्ट्री के संचालक से रंगदारी मांगने के आरोप में दूसरे दिन जेल भेज दिया था. अजय सिन्हा का कहना है कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement