Advertisement
नामकुम : हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
नामकुम : नामकुम पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर में हुई दो अलग-अलग हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार ने शनिवार को नामकुम थाना में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रामपुर के ब्यांगडीह में टुसू मेला घूमने गये शंकर नाग की हत्या दो फरवरी को […]
नामकुम : नामकुम पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर में हुई दो अलग-अलग हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार ने शनिवार को नामकुम थाना में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रामपुर के ब्यांगडीह में टुसू मेला घूमने गये शंकर नाग की हत्या दो फरवरी को कर शव को नदी किनारे चट्टान के नीचे छिपा दिया गया था. मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जबकि मुख्य आरोपी फौदा मुंडा फरार था. पुलिस ने फौदा को ब्यांगडीह बुलटोली से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने शंकर नाग के अलावा दिसंबर के अंत में रामपुर के चुरूबेड़ा में एक अज्ञात युवक की हत्या की भी बात स्वीकार की है. उसने बताया कि अपने दोस्त एतवा टुटी के साथ मिल कर युवक की गला रेतने के बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने एतवा टुटी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement