22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिमला से पासपोर्ट बना युवती को विदेश भेजे जाने की आशंका

रांची : राजधानी से दिल्ली मानव तस्करी की शिकार लड़की का शिमला से पासपोर्ट बना है. पासपोर्ट सात जून 2018 को जारी किया गया है. इससे उसके विदेश भेजे जाने की आशंका जाहिर की गयी है. यह जानकारी मिलने के बाद बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने डीजीपी से सहित अन्य अफसरों से शिकायत की […]

रांची : राजधानी से दिल्ली मानव तस्करी की शिकार लड़की का शिमला से पासपोर्ट बना है. पासपोर्ट सात जून 2018 को जारी किया गया है. इससे उसके विदेश भेजे जाने की आशंका जाहिर की गयी है.
यह जानकारी मिलने के बाद बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने डीजीपी से सहित अन्य अफसरों से शिकायत की है. शिकायत के साथ लड़की का पासपोर्ट भी उपलब्ध कराते हुए उसे कनाडा भेजने की आशंका जाहिर की है.
शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि लड़की के आधार कार्ड में उसका पता दिल्ली इंक्लेव कॉलोनी उना गांव, हिमाचल प्रदेश बताया गया है. लेकिन पासपोर्ट में जन्मस्थान रांची (झारखंड) बताया गया है. लड़की का पासपोर्ट बनाने के समय चरित्र और आवासीय पते का सत्यापन किस थाना द्वारा किया गया, इसकी भी जांच होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि नामकुम थाना क्षेत्र की लड़की की तस्करी को लेकर उसके पिता की शिकायत पर 16 जनवरी को केस दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में पिता ने इस बात का उल्लेख किया था कि उनकी बेटी पिछले 13 साल से लापता है.
उनकी बेटी को सितंबर, 2006 में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला दाई का काम करने के लिए दिल्ली ले गयी थी. नवंबर, 2007 में वह वापस भी आयी और तीन-चार दिन घर पर रही. लेकिन 2007 में दोबारा वही महिला उसे दिल्ली ले गयी.
जब अपनी बेटी को वापस पाने के लिए उसके पिता ने दिल्ली ले जानी वाली महिला से संपर्क किया, तब महिला लड़की के पिता को दिल्ली साथ ले जाने के लिए तैयार हो गयी. लेकिन वह लड़की के पिता को दिल्ली ले जाने के बाद बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गयी. इसके बाद लड़की के पिता दिल्ली में कुछ दिन मजदूरी करने के बाद वापस लौट आये. बीच में पिता का संपर्क लड़की से हुआ था. जिसमें उसने खुद के फरीदाबाद में होने की जानकारी दी थी. केस दर्ज करने के बाद पुलिस दो महिलाओं को जेल भी भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें