Advertisement
राष्ट्रपति दो दिन झारखंड में रहेंगे
रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन झारखंड में रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने राज्य सरकार और राजभवन को विधिवत इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है. राष्ट्रपति श्री कोविंद 28 फरवरी को रांची आयेंगे. वे हेलीकॉप्टर से अपराह्न चार बज कर 40 मिनट पर केंद्रीय विवि, झारखंड के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में जायेंगे अौर वहां […]
रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन झारखंड में रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने राज्य सरकार और राजभवन को विधिवत इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है. राष्ट्रपति श्री कोविंद 28 फरवरी को रांची आयेंगे. वे हेलीकॉप्टर से अपराह्न चार बज कर 40 मिनट पर केंद्रीय विवि, झारखंड के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में जायेंगे अौर वहां आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.
शाम साढ़े पांच बजे तक रहने के बाद वे वापस राजभवन लौट आयेंगे. दूसरे दिन यानि एक मार्च को राष्ट्रपति गुमला स्थित विशुनपुर में विकास भारती के ट्राइबल सेंटर दिन के 10 बज कर 20 मिनट पर जायेंगे. वहां वे दिन के 11 बज कर 20 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति दिन के एक बज कर 10 मिनट पर देवघर जायेंगे. वहां वे दिन के डेढ़ बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद एक बज कर 40 मिनट पर देवघर सर्किट हाउस में भोजन करेंगे. इसके बाद दिल्ली चले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement