Advertisement
रांची : जोबा मांझी से मिले भोजन का अधिकार अभियान के सदस्य
रांची : भोजन का अधिकार अभियान के सदस्यों ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी से मुलाकात की. उनको बताया कि अभियान सामाजिक सुरक्षा, भूख, कुपोषण मिटाने के लिए संघर्ष कर रहा है. सरकार को तीन प्राथमिकताओं पर ध्यान देना चाहिए. इससे इस समस्या को कम किया जा रहा है. […]
रांची : भोजन का अधिकार अभियान के सदस्यों ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी से मुलाकात की. उनको बताया कि अभियान सामाजिक सुरक्षा, भूख, कुपोषण मिटाने के लिए संघर्ष कर रहा है. सरकार को तीन प्राथमिकताओं पर ध्यान देना चाहिए. इससे इस समस्या को कम किया जा रहा है.
इसमें अांगनबाड़ी केंद्रों में माध्यम भोजन के तहत सप्ताह में पांच अंडों का प्रावधान करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित सभी गर्भवती महिलाओं को हर बच्चे के जन्म पर कम से कम छह हजार रुपये मातृत्व लाभ देना तथा गांव व शहरों की कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए सरकारी क्रेंच की व्यवस्था करना शामिल है. मिलने वालों में अशर्फीनंद प्रसाद, बलराम, ज्यां द्रेज, जेम्स हेरेंज, पियाली बोस शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement