21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में फैले कोरोना वायरस का असर, सप्लाई बंद : मोबाइल बैटरी, चार्जर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हुए महंगे

नयी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से आने वाले सामान आ रहे हैं महंगे रांची : चीन में फैले कोरोना वायरस का असर बाजारों पर दिखने लगा है. हाल यह है कि चीन से आने वाले विभिन्न प्रकार के सामानों में 30 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गयी है. शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक […]

नयी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से आने वाले सामान आ रहे हैं महंगे
रांची : चीन में फैले कोरोना वायरस का असर बाजारों पर दिखने लगा है. हाल यह है कि चीन से आने वाले विभिन्न प्रकार के सामानों में 30 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गयी है. शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट न्यू डेली मार्केट में बिकने वाली मोबाइल चार्जर, मोबाइल कवर, बैटरी, लैपटॉप बैटरी, मोबाइल का टेंपर ग्लास, टॉर्च, खिलौने, इमरजेंसी लाइट, खिलौने, ट्रिमर सहित कई उत्पाद महंगे हो गये हैं.
महंगी कीमत पर मिल रहे सामान : न्यू डेली मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हासिम और संयुक्त सचिव इम्तियाज अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस का असर रांची में दिखने लगा है. सभी उत्पादों के दाम बढ़ गये हैं. नयी दिल्ली सहित अन्य जगहों से आने वाले सामान हमें महंगी कीमत पर मिल रही है. चीन से सामानों की सप्लाई बंद हो गयी है.
जो पहले का स्टॉक है, वही उपलब्ध हो पा रहा है. यह सामान नयी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से आते हैं. मोबाइल से जुड़े सभी उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हो गयी है. यह हाल रहा, तो आने वाले दिनों में कीमत और बढ़ सकती है. जबकि कुछ-कुछ सामानों की उपलब्धता भी कम हो गयी है. चीन में हर साल जनवरी में त्योहार मनाया जाता है. इस कारण हर साल जनवरी में उत्पादों की सप्लाई कम होती है. इधर, इसी समय कारोना वायरस के कारण बाजार ठप हो गया है.
चीन से माल की सप्लाई बंद, पहले के स्टॉक से हो रही सप्लाई
अब मोबाइल बनवाना भी पड़ेगा महंगा
मोबाइल के विभिन्न पार्ट्स की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. टच पैड और डिस्प्ले की कीमत में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार अन्य सामान की कीमतें भी बढ़ गयी हैं.
चाइनीज पिचकारी की भी सप्लाई कम
हाल यह है कि इस बार बाजार में चाइनीज पिचकारी और मास्क की सप्लाई भी काफी कम है. विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में देसी पिचकारी अधिक बिकेगी. देसी पिचकारी की कीमत 20 रुपये से 450 रुपये तक है.
उत्पाद पहले अब
इयरफोन 50-190 70-220
वायरलेस हेडफोन 300 450-500
मोबाइल बैक कवर 50 80-90
मोबाइल फ्लिप कवर 150 220-230
16 जीबी वाला मेमोरी कार्ड 200 260-280
ट्रिमर 180 230-240
सामान्य मोबाइल चार्जर 40 60
स्मार्टफोन मोबाइल चार्जर 150 250
नॉर्मल मोबाइल बैट्री 150 220
स्मार्टफोन मोबाइल बैट्री 400 600
ब्लूटुथ स्पीकर 300 360
बेस्ट क्वालिटी स्पीकर 500 580
इमरजेंसी लाइट 350 450
नौ वॉट वाला बल्ब 75 90
टॉर्च 220 320
मच्छर मारने वाला रैकेट 130-220 160-280

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें