17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बना इतिहास : भावना को ओलिंपिक का टिकट मिला, 34 सेकेंड से चूक गये संदीप

रांची : रांची की धरती पर शनिवार को खेल की दुनिया का एक सुनहरा पन्ना जुड़ गया. मोरहाबादी में हुए अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में राजस्थान की भावना जाट ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया. महिलाओं के 20 किलोमीटर पैदल चाल में भावना ने 1 घंटा 29.54 मिनट के साथ स्वर्ण […]

रांची : रांची की धरती पर शनिवार को खेल की दुनिया का एक सुनहरा पन्ना जुड़ गया. मोरहाबादी में हुए अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में राजस्थान की भावना जाट ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया. महिलाओं के 20 किलोमीटर पैदल चाल में भावना ने 1 घंटा 29.54 मिनट के साथ स्वर्ण पदक जीता. जबकि प्रियंका गोस्वामी ने रजत और करमजीत कौर ने कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं पुरुष वर्ग में हरियाणा के संदीप कुमार 34 सेकेंड से ओलिंपिक में जाने से चूक गये. पुरुष वर्ग में हरियाणा के राहुल ने रजत और झारखंड के विकास कुमार ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.

जीवन में हर क्षण का है महत्व
जीवन में हर क्षण का कितना महत्व है यह बात शनिवार को संदीप के ओलिंपिक क्वालिफाई नहीं करने पर लोगों ने जाना. 20 किलोमीटर के पैदल चाल में ये खिलाड़ी ओलिंपिक क्वालिफाई करने से केवल 34 सेकेंड पीछे रह गये और टोक्यो जाने का मौका चूक गये. संदीप ने 1 घंटा 21.34 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. जबकि ओलिंपिक क्वालिफाई करने का समय एक घंटा 21 मिनट है.
रामगढ़ के विकास ने जीता कांस्य
दिल्ली की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले विकास कुमार झारखंड के रहनेवाले हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 1 घंटा 22.27 मिनट का समय निकालकर कांस्य पदक जीता. ये वर्तमान में सेना में जॉब करते हैं और दिल्ली में रहकर अभ्यास करते हैं. विकास ने 2015 में जूनियर नेशनल में स्वर्ण और 2016 में रजत पदक जीता. वहीं 2019 में एशिया पैदल चाल प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें