Advertisement
रांची : रिम्स कर्मियों का 14 साल नहीं काटा गया पीएफ का पैसा, अब वसूली का दिया आदेश
रांची : रिम्स प्रबंधन की गलती का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा. रिम्स में काम करने वाले करीब 134 कर्मचारियों (अनुबंध व दैनिक) के वेतन से पीएफ कटौती का अादेश जारी किया गया है. रिम्स प्रबंधन ने 14 साल पहले 2002 से 2016 तक पीएफ की कटौती नहीं की. पीएफ विभाग द्वारा रिम्स को जब […]
रांची : रिम्स प्रबंधन की गलती का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा. रिम्स में काम करने वाले करीब 134 कर्मचारियों (अनुबंध व दैनिक) के वेतन से पीएफ कटौती का अादेश जारी किया गया है. रिम्स प्रबंधन ने 14 साल पहले 2002 से 2016 तक पीएफ की कटौती नहीं की. पीएफ विभाग द्वारा रिम्स को जब नोटिस जारी किया गया, तब कटौती का आदेश जारी किया गया. रिम्स प्रबंधन ने इससे संबंधित आदेश एक सप्ताह पहले दिया है. कर्मचारियों से कितने रुपये की कटौती करनी है, इसका निर्धारण कर सूची तैयार कर ली गयी है.
इधर, रिम्स के कर्मचारियों का कहना है कि 14 साल से पीएफ की कटाैती करने का आग्रह प्रबंधन से लगातार किया गया, लेकिन उनकी बातें नहीं सुनी गयीं. अब प्रत्येक माह उनकी सैलरी से 14 साल की राशि कटौती का आदेश दिया गया है. इससे परेशानी होगी. मासिक बजट प्रभावित होगा. कई कर्मचारियों ने यह भी कहा कि एक तो वेतन कम मिलता है, ऊपर से कटाैती का आदेश दिया गया है. कर्मचारियों के वेतन के हिसाब से हर माह 741 रुपये से 3400 रुपये तक काटने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement