Advertisement
रांची : आलिम-फाजिल का जैक से इस वर्ष पंजीयन नहीं
मदरसा परीक्षा के लिए पंजीयन तिथि घोषित रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मदरसा परीक्षा 2020 के पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. वस्तानिया से मौलवी तक की परीक्षा के लिए ही पंजीयन फॉर्म जमा लिया जायेगा. वहीं, जैक द्वारा पंजीयन को लेकर जारी विज्ञप्ति में आलिम व […]
मदरसा परीक्षा के लिए पंजीयन तिथि घोषित
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मदरसा परीक्षा 2020 के पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. वस्तानिया से मौलवी तक की परीक्षा के लिए ही पंजीयन फॉर्म जमा लिया जायेगा.
वहीं, जैक द्वारा पंजीयन को लेकर जारी विज्ञप्ति में आलिम व फाजिल परीक्षा की पंजीयन का जिक्र नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि आलिम-फाजिल स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई है. वहीं, जैक इंटरमीडिएट तक की ही परीक्षा लेने के लिए अधिकृत है. वर्ष 2017 में ही यह निर्णय लिया गया था कि जैक आलिम-फाजिल की परीक्षा नहीं लेगा. इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय के आग्रह पर जैक ने वर्ष 2019 तक आलिम-फाजिल की परीक्षा ली. लेकिन, जैक इस वर्ष से परीक्षा नहीं लेगा. जैक द्वारा दिये गये आलिम-फाजिल के सर्टिफिकेट को दूसरे राज्यों में मान्यता भी नहीं मिलती है. इस संबंध में जैक ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग को पूर्व में ही पत्र लिखा कर अवगत करा दिया था.
जैक द्वारा विभाग को लिखे गये पत्र में कहा गया था कि सरकार स्तर से पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि आलिम-फाजिल की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर से आयोजित की जायेगी.
सात मार्च तक बिना विलंब शुल्क होगा पंजीयन : मदरसा के परीक्षार्थियों का पंजीयन ऑनलाइन होगा. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 17 फरवरी से सात मार्च तक फॉर्म जमा कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी सात मार्च तक आवेदन सत्यापित कर सकेंगे. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है. विलंब शुल्क के साथ आठ से 14 मार्च तक पंजीयन फॉर्म जमा लिया जायेगा. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है.
मध्यमा परीक्षा के लिए सात मार्च तक पंजीयन
मध्यमा परीक्षा 2020 के लिए पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. फॉर्म ऑनलाइन जमा लिया जायेगा. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 17 फरवरी से सात मार्च तक जमा किया जायेगा. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म आठ से 14 मार्च तक जमा लिया जायेगा.
वस्तानिया में केवल नियमित विद्यार्थियों का पंजीयन : वस्तानिया में केवल नियमित विद्यार्थियों का ही पंजीयन किया जायेगा. निर्धारित तिथि के बाद पंजीयन फॉर्म जमा नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement