सुनील कुमार झा
राजधानी में लड़कों के स्कूल में 20 में 13 महिला शिक्षक पर बुढ़मू के बालिका स्कूल में 14 में 10 पुरुष शिक्षक
रांची : राज्य के शहरी क्षेत्र के लड़कों के विद्यालयों में अधिकतर महिला शिक्षक पदस्थापित हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बालिका विद्यालयों में भी महिला शिक्षक नहीं हैं. विद्यालयों में अधिकतर महिला शिक्षकों का पदस्थापन शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में है. शहर के वैसे विद्यालय जहां एक भी बालिका नहीं पढ़ती उन विद्यालयों में भी आधे से अधिक महिला शिक्षक पदस्थापित हैं.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बालिका उच्च व प्लस टू विद्यालयों में भी महिला शिक्षकों की संख्या काफी कम है. राजधानी स्थित जिला स्कूल में वर्तमान में कुल 20 शिक्षक पदस्थापित हैं. इसमें से 13 महिला शिक्षक व सात पुरुष शिक्षक हैं. वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बुढ़मू में कुल 14 शिक्षक में से 10 पुरुष शिक्षक हैं. विद्यालय में मात्र चार महिला शिक्षक हैं. बालिका विद्यालय होने के बाद भी यहां आधे से अधिक पुरुष शिक्षक पदस्थापित हैं.
राज्य के अधिकतर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन की यहीं स्थिति है. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा कराये गये सोशल ऑडिट में यह भी यह बात सामने आयी है.
सोशल ऑडिट में यह बात सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में महिला शिक्षकों की संख्या काफी कम है. ग्रामीण क्षेत्र के वैसे विद्यालय जहां छात्राओं की संख्या 50 फीसदी से अधिक हैं, ऐसे विद्यालयों में भी या तो एक भी महिला शिक्षक नहीं है या फिर एक या दो हैं. वहीं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में महिला शिक्षकों की संख्या काफी अधिक हैं.
मारवाड़ी स्कूल में 16 में तीन महिला शिक्षक : राजधानी स्थित मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में हाइस्कूल तक केवल लड़कों का नामांकन होता है. विद्यालय में हाइस्कूल में वर्तमान में कुल 16 शिक्षक पदस्थापित हैं. इसमें 13 शिक्षक महिला हैं. वहीं प्लस टू स्तर पर विद्यालय में बालक व बालिका दोनों का नामांकन होता है. प्लस टू स्तर पर विद्यालय में दस शिक्षक पदस्थापित है, उसमें तीन पुरुष व सात महिला शिक्षक हैं.
मध्याह्न भोजन के सोशल ऑडिट में हुआ है मामले का खुलासा
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में महिला व पुरुष शिक्षकों के पदस्थापन की स्थिति
राजधानी के लड़कों का विद्यालय
स्कूल कुल शिक्षक पुरुष महिला
जिला स्कूल 20 07 13
मारवाड़ी उच्च विद्यालय 20 03 17
आजाद हाइस्कूल 08 03 05
बालकृष्ण प्लस टू उवि 17 07 10
ग्रामीण क्षेत्र की बालिका विद्यालय
विद्यालय कुल शिक्षक पुरुष महिला
प्रोजेक्ट बालिका उवि बुढ़मू 14 10 04
प्रोजेक्ट बालिका उवि तमाड़ 07 06 01
प्रोजेक्ट बालिका उवि डोमनडीह 06 04 02
बालिका उवि सिल्ली 05 03 02
नियुक्ति के बाद फिर शहर में प्रतिनियुक्ति
राज्य के हाइस्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालयों में वर्ष 2018-19 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. नियुक्ति के बाद जिन महिला शिक्षकों का पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में था उनमें से भी कुछ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति बाद में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया गया है.