Advertisement
रांची : अवैध निकासी की शिकायत पर डीजी से मांगी गयी रिपोर्ट
रांची : होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय रांची और होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा सरकारी राशि की अवैध निकासी से संबंधित शिकायत के आलोक में गृह विभाग ने होमगार्ड डीजी से रिपोर्ट मांगी है. मामले में होमगार्ड के पूर्व डीजी बीबी प्रधान से प्रतिक्रिया प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे […]
रांची : होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय रांची और होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा सरकारी राशि की अवैध निकासी से संबंधित शिकायत के आलोक में गृह विभाग ने होमगार्ड डीजी से रिपोर्ट मांगी है.
मामले में होमगार्ड के पूर्व डीजी बीबी प्रधान से प्रतिक्रिया प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के राजीव कुमार ने मामले से संबंधित शिकायत विभाग और लोकायुक्त के पास की थी. शिकायत में कई बिंदुओं पर भ्रष्टाचार के आरोप अफसरों पर लगाये गये थे.
आरोप लगाया गया था होमगार्ड के जवानों से टाइटल बदलने के लिए प्रति जवान 10 हजार रुपये लिये गये हैं. यह भी कहा गया था कि रांची जिला के गृह रक्षकों के टाइटल में भिन्नता होने के कारण भत्ता भुगतान के लिए कार्यकारी जिला कमांडेंट द्वारा समिति का गठन किया गया था, लेकिन समिति गठन के पहले ही भत्ते की निकासी कर ली गयी. इसके अलावा भी शिकायतकर्ता की ओर से कई तरह के आरोप लगाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement