8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वेतन पुनरीक्षण आंदोलन में शामिल होगी जनता यूनियन

रांची : एचइसी में वेतन पुनरीक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर जनता मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को सेक्टर दो स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक में वेतन पुनरीक्षण, कामगारों एवं सुपरवाइजरों की प्रोन्नति एवं तकनीकी कामगारों की वेतन वृद्धि को लेकर चर्चा की गयी. […]

रांची : एचइसी में वेतन पुनरीक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर जनता मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को सेक्टर दो स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक में वेतन पुनरीक्षण, कामगारों एवं सुपरवाइजरों की प्रोन्नति एवं तकनीकी कामगारों की वेतन वृद्धि को लेकर चर्चा की गयी.
मौके पर कई कामगारों ने विचार रखे. कामगारों का कहना था कि वर्तमान में दो यूनियनें मिलकर आंदोलन कर रही हैं, उसमें जनता मजदूर यूनियन को भी शामिल होना चाहिए. कई कामगारों का यह भी कहना था कि तकनीकी कामगारों की ट्रेनिंग अवधि एक वर्ष से अधिक हो गयी है, लेकिन प्रबंधन वेतन वृद्धि नहीं कर रहा है.
हमलोगों का वेतन काफी कम होने के कारण परेशानी हो रही है. बैठक में यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने कहा कि जब तक कामगार एवं सप्लाई मजदूर एकजुट नहीं होंगे, तब तक प्रबंधन पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है. वर्तमान में कई कामगारों को आवास नहीं मिला है.
जिन्हें मिला भी है, तो रहने लायक नहीं है. इस मामले में यूनियन की वित्त निदेशक से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि आवास मरम्मत के लिए फंड उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में रमेंद्र कुमार, तरुण कुमार, दिवाकर देव, दीपांकर सेन, दवेंद्र कुमार, सचिन कुमार, एके पाल, रामबली मेहता, बी पान, लादो गाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें