22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजभवन पहुंचे एक लाख 425 लोग

रांची : राजभवन उद्यान को देखने के लिए रविवार को रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी. छुट‍्टी का दिन हाेने के कारण 01 लाख 425 लोग पहुंचे. इसमें महिला, पुरुष, काॅलेज गोइंग स्टूडेंट‍्स व स्कूली बच्चे भी थे. दो फरवरी से खुले राजभवन उद्यान में यह पहली बार है जब एक लाख से अधिक लोग पहुंचे. सुबह नौ […]

रांची : राजभवन उद्यान को देखने के लिए रविवार को रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी. छुट‍्टी का दिन हाेने के कारण 01 लाख 425 लोग पहुंचे. इसमें महिला, पुरुष, काॅलेज गोइंग स्टूडेंट‍्स व स्कूली बच्चे भी थे. दो फरवरी से खुले राजभवन उद्यान में यह पहली बार है जब एक लाख से अधिक लोग पहुंचे. सुबह नौ बजे से ही राजभवन उद्यान को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया भीड़ इतनी ज्यादा होती गयी कि राजभवन के गेट नंबर तीन से भी लोगों को प्रवेश दिलाया गया.
जबकि अन्य दिनों में सिर्फ गेट नंबर दो से ही लोग आ-जा रहे थे. वहीं, राजभवन उद्यान में प्रवेश के लिए गेट नंबर दो व तीन से लेकर रातू राेड स्थित किशोरी यादव चौक तक लंबी लाइन लगी रही. नागाबाबा खटाल वाले रास्ते में भी जाम लग गया. वहीं, समय पूरा होने तक करीब दो हजार लोग कतार में ही खड़े थे. उन्हें राजभवन उद्यान में प्रवेश नहीं मिल सका, निराश हो कर वे वापस लौट गये.
कब कितने लोग पहुंचे
दो फरवरी 3219
तीन फरवरी 4122
चार फरवरी 8480
पांच फरवरी 13606
छह फरवरी 18602
सात फरवरी 15122
आठ फरवरी 19894
1,83,470 लोग पहुंचे आठ दिनों में
राजभवन उद्यान दो फरवरी से आम लोगों के लिए खोला गया था, जो 16 फरवरी तक खुला रहेगा. प्रतिदिन इस उद्यान में आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ती रही. आठ दिनों में 1,83,470 लोग पहुंचे और उद्यान में लगे फूलों, फव्वारे, बागीचे का दीदार किया है. शुक्रवार और शनिवार को राजभवन उद्यान में सिर्फ विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें