Advertisement
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में हर दो घंटे पर कटती रही बिजली
नामकुम ग्रिड को 20 मेेगावाट कम सप्लाई मिली रांची : राजधानी को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर गुरुवार को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. वहीं कमेटी गठन के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार को शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी. सुबह साढ़े 10 […]
नामकुम ग्रिड को 20 मेेगावाट कम सप्लाई मिली
रांची : राजधानी को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर गुरुवार को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. वहीं कमेटी गठन के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार को शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी. सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक राजधानी के कई इलाकों में बाधित बिजली की आपूर्ति की गयी. कम बिजली खरीद होने के चलते नामकुम पावर ग्रिड को 20 मेगावाट कम सप्लाई मिली. नामकुम ग्रिड से फिलहाल 80 मेगावाट ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि अत्यधिक डिमांड की स्थिति में मांग 140 मेगावाट के आस पास रहती है.
शुक्रवार को नामकुम ग्रिड को डिस्ट्रीव्यूशन के लिए 60 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध हो सकी. इसके चलते ग्रिड से सभी फीडरों को लगभग छह घंटे तक कम बिजली दी गयी. इस कारण शहरी इलाकों में बिजली हर दो घंटे पर कट रही थी. वहीं शहर के बाहरी इलाके नामकुम, टाटीसिलवे व विकास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की भारी किल्लत रही. इससे लोगों को ठंड के मौसम में काफी परेशानी हुई.
लोगों को ठिठुरा रही ठंड और रुला रही है बिजली
हाल के दिनों में शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. एक तरफ ठंड लोगों को ठिठुरा रही है, तो दूसरी तरफ बिजली लोगों को रुला रही है. बिजली के नहीं रहने से पेयजलापूर्ति पर भी इसका असर पड़ रहा है. बिजली के अभाव में लोग हीटर और गीजर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
मेंटेनेंस के नाम पर घंटों काटी जा रही है बिजली
एक ओर मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटी जा रही है, तो दूसरी ओर पावर की कम सप्लाई के चलते कई इलाकों में अघोषित लोड शेडिंग की जा रही है. भूमिगत केबल और पोल शिफ्टिंग, ट्रांसफॉर्मर चार्जिंग व मेंटेनेंस के नाम पर हर रोज बिजली गुल हो रही है. लोगों का कहना है कि बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली नहीं दे पा रहा है. बिल भरने के बावजूद उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है.
इन इलाकों में रही लोड शेडिंग की समस्या : कोकर, चुटिया, डोरंडा, लालपुर, नामकुम, टाटीसिलवे, कांटाटोली, मोरहाबादी, आरएमसीएच,
रानी बगान, विकास, बूटी मोड़, दीपाटोली, डेलाटोली, जयप्रकाश नगर सहित एक बड़े इलाके में दिन भर लोड शेडिंग की समस्या रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement