Advertisement
रांची : अपराधी अमन साहू का राइट हैंड आशीष साहू पकड़ा गया
बीजीआर कंपनी के मैनेजर, झामुमो नेता सहित कई की हत्या में है शामिल रांची : अपराधी अमन साहू का राइट हैंड कहा जानेवाला आशीष साहू को स्पेशल टीम ने गुरुवार को लातेहार से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बीजीआर कंपनी के बड़ा सयाल क्षेत्र के मैनेजर मल्लिकार्जुन रेड्डी, झामुमो नेता गहन […]
बीजीआर कंपनी के मैनेजर, झामुमो नेता सहित कई की हत्या में है शामिल
रांची : अपराधी अमन साहू का राइट हैंड कहा जानेवाला आशीष साहू को स्पेशल टीम ने गुरुवार को लातेहार से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बीजीआर कंपनी के बड़ा सयाल क्षेत्र के मैनेजर मल्लिकार्जुन रेड्डी, झामुमो नेता गहन टुडू सहित अन्य लोगों की हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके खिलाफ चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लोतहार में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. यह मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक अमन साहू से जुड़ने से पहले यह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए भी काम करता था. संगठन में रहते हुए भी इसने कई वारदातों को अंजाम दिया था. इसके पकड़े जाने से अमन साहू गिरोह को बड़ी क्षति हुई है.
अमन साहू की फरारी की जांच करेंगे जमशेदपुर सिटी एसपी : जानकारी के मुताबिक बड़कागांव थाना से 28 सितंबर को फरार हुए अपराधी अमन के मामले की जांच जमशेदपुर के सिटी एसपी और एसआइटी के हेड सुभाष चंद्र जाठ जांच करेंगे. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी मुकेश यादव को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि कुछ दिन बाद ही उन्हें निलंबन से मुक्त कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement