22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों की तलाश करने दिल्ली पहुंची रांची पुलिस

रांची : मानव तस्करी के शिकार लाेगों और तस्करों की तलाश में पुलिस की एक स्पेशल टीम को दिल्ली भेजा गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी या रेस्क्यू की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि मानव तस्करी के […]

रांची : मानव तस्करी के शिकार लाेगों और तस्करों की तलाश में पुलिस की एक स्पेशल टीम को दिल्ली भेजा गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी या रेस्क्यू की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि मानव तस्करी के शिकार लोग दिल्ली के विभिन्न शेल्टर होम में रह रहे हैं.
ऐसे लोगों को वापस लाने के लिए टीम को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. टीम को पन्नालाल महतो के बारे में प्रोफाइल तैयार करने की जिम्मेवारी मिली थी. इसलिए पुलिस की टीम उसके बारे में जानकारी जुटा रही है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया था. जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में खूंटी के एचटीयू थाना में मानव तस्करी को लेकर 11 केस दर्ज किये गये थे.
इनमें पुलिस ने दो केस में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था. इसके अलावा एक केस में रिपोर्ट फाइलकी गयी थी, जबकि आठ केस का अनुसंधान लंबित है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मानव तस्करी के शिकार 28 लोगों को रेस्क्यू किया था. जिसमें एक लड़का और 27 लड़कियां शामिल थीं. इसके अलावा मानव तस्करी के आरोप में कुल 13 लोग गिरफ्तार किये गये थे. जिसमें चार महिलाएं और नौ पुरुष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें