24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दूसरे को पढ़ाने भेजता था पारा शिक्षक, होगा सस्पेंड

रांची : गढ़वा के बरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, मझिगांव में एक पारा शिक्षक ने अपने बदले किसी दूसरे को विद्यालय में पढ़ाने के लिए रखा था. वह अपने मानदेय से कुछ राशि भी उसे देता था. मामला पकड़ में आने के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने अब पारा शिक्षक को हटाने […]

रांची : गढ़वा के बरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, मझिगांव में एक पारा शिक्षक ने अपने बदले किसी दूसरे को विद्यालय में पढ़ाने के लिए रखा था. वह अपने मानदेय से कुछ राशि भी उसे देता था. मामला पकड़ में आने के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने अब पारा शिक्षक को हटाने का आदेश दिया है.
यह आदेश गुरुवार को मध्याह्न भोजन योजना के सामाजिक अंकेक्षण की राज्य स्तरीय सुनवाई के दौरान दिया गया. मामले का खुलासा मध्याह्न भोजन योजना के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान हुआ था. इसमें पलामू, गढ़वा, लातेहार, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व दुमका जिला के मध्याह्न भोजन के सामाजिक अंकेक्षण की सुनवाई हुई. सामाजिक अंकेक्षण में यह बात भी सामने आयी है कि राज्य के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन की राशि का गबन हुआ है.
विद्यालयों में एक लाख रुपये तक की निकासी कर ली गयी. इस राशि की निकासी का हिसाब भी विद्यालय में उपलब्ध नहीं है. ऐसे विद्यालयों में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सुनवाई में शिक्षा सचिव एपी सिंह, झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक आदित्य कुमार आनंद समेत अन्य अधिकारी व संबंधित जिला के पदाधिकारी शामिल थे.
महीनों बंद मिला मध्याह्न भोजन, होगी कार्रवाई : कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद होने का मामला सामने आया है. विद्यालय में जितने दिन मध्याह्न भोजन बंद था, बच्चों को उतने दिनों की अलग से चावल व कुकिंग कास्ट की राशि दी जायेगी. इसके अलावा वैसे विद्यालय जहां 15 दिन से अधिक दिन से मध्याह्न भोजन बंद है, वहां दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
कई विद्यालयों में नहीं है एक भी थाली
राज्य के कई विद्यालयों में बच्चों के मध्याह्न भोजन खाने के लिए एक भी थाली नहीं है. ऐसे विद्यालयों को जल्द से जल्द थाली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें