13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदीप झाविमो से निकाले गये, 11 को भाजपा में विलय का आयेगा प्रस्ताव

रांची : झाविमो में पिछले एक दशक से साथ चल रहे बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव का साथ छूट गया है़ बाबूलाल ने अपने सबसे नजदीकी सहयोगी रहे प्रदीप यादव से नाता तोड़ लिया है़ पार्टी विधायक प्रदीप यादव को झाविमो से बाहर कर दिया गया है़ पार्टी महासचिव अभय सिंह ने कहा कि केंद्रीय […]

रांची : झाविमो में पिछले एक दशक से साथ चल रहे बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव का साथ छूट गया है़ बाबूलाल ने अपने सबसे नजदीकी सहयोगी रहे प्रदीप यादव से नाता तोड़ लिया है़ पार्टी विधायक प्रदीप यादव को झाविमो से बाहर कर दिया गया है़ पार्टी महासचिव अभय सिंह ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर विधायक श्री यादव की प्राथमिक सदस्यता पार्टी विरोधी कार्यों में शामिल रहने और अनुशासनहीनता के आरोप में रद्द कर दी गयी है. पार्टी के दूसरे विधायक बंधु तिर्की को पहले ही झाविमो से निष्कासित किया जा चुका है.
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा में विलय के लिए रास्ता तैयार कर रहे है़ं 11 फरवरी को झाविमो की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी़ इसमें भाजपा में विलय को लेकर प्रस्ताव लाया जायेगा. इसके बाद विलय का प्रस्ताव भाजपा आलाकमान को भेजा जायेगा़ इधर, पार्टी से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव ने अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को ही नोटिस भेजने की तैयारी की है़
रांची : प्रदीप यादव ने कहा है कि वह एक-दो दिनों के अंदर झाविमो विधायक दल के नेता के रूप में श्री मरांडी से कारण बताओ नोटिस भेज सकते है़ं हालांकि श्री मरांडी ने उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटाने का पत्र पहले ही जारी कर दिया था. फैसले के बाद पार्टी से निष्कासित दोनों विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की गुरुवार की शाम साथ बैठे़ दोनों विधायकों के बीच बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई़
बाबूलाल दल-बदल विधेयक से बचनेवाले नहीं : प्रदीप यादव
जेवीएम से निकाले जाने के बाद श्री यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ओछी और बचकानी हरकत कर रहे है़ं वह 10वीं अनुसूची से बचनेवाले नहीं है़ं श्री यादव ने कहा कि बाबूलाल ने कहा था कि भाजपा में जाने से पहले हिमालय की तराई में चले जायेंगे. लेकिन वह भाजपा में ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बंधु तिर्की उनके साथ हैं और आगे भी साथ दिखेंगे़
पार्टी से ऊपर उठने का काम कर रहे थे प्रदीप : अभय
पार्टी महासचिव अभय सिंह ने कहा कि प्रदीप यादव पार्टी से ऊपर उठने का प्रयास कर रहे थे़ पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे़ बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे़ उनके खिलाफ लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की सूचना थी़ पार्टी के खिलाफ षडयंत्र कर रहे थे़ श्री यादव को बहुत समझाने का प्रयास किया गया़, लेकिन वह लगातार नये-नये हथकंडे अपनाते रहे. वह कांग्रेस नेताओं से मिल रहे थे़ कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे़ पार्टी के पास उनके खिलाफ कार्रवाई के पर्याप्त साक्ष्य थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel