Advertisement
हटिया़ : नशे में की फायरिंग, गिरफ्तार
हटिया़ : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 गांधी आश्रम मैदान में सरस्वती पूजा पंडाल के पास नशे में एक युवक ने धौंस दिखाने के लिए फायरिंग कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. घटना की जानकारी पुलिस को रात करीब 1.30 बजे मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान […]
हटिया़ : जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 गांधी आश्रम मैदान में सरस्वती पूजा पंडाल के पास नशे में एक युवक ने धौंस दिखाने के लिए फायरिंग कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. घटना की जानकारी पुलिस को रात करीब 1.30 बजे मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान एक खोखा बरामद किया है
साथ ही आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पूर्व में उसे नगड़ी और जगन्नाथपुर थाना की पुलिस बाइक चोरी के केस में जेल भेज चुकी है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अमन का पूजा पंडाल के लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी क्रम में उसने धमकाने के लिए फायरिंग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement