रांची: झारखंड की राजधानी रांची ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. हत्या एक महिला और उसके बच्चों की हुई है. तीनों की हत्या हथौड़े से मारकर की गयी है. हत्या का आरोप महिला के पति पर है. उसने हत्या के बाद खुद भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन उसकी जान बच गयी. फिलहाल आरोपी पुलिस की निगरानी में रिम्स में भर्ती है.
आरोपी ने की खुदकुशी की कोशिश
ट्रिपल मर्डर की ये वारदात रांची के बरियातू इलाका स्थित चित्रगुप्त नगर बढगाई सदर थाना क्षेत्र में हुई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच में कार्यरत सिपाही ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुदकुशी के इरादे से जहर खा लिया. हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे त्वरित रिम्स में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. इलाज जारी है.
शराब के नशे में की वारदात
आरोपी की पहचान स्पेशल ब्रांच में तैनात बृजेश तिवारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बृजेश ने अपनी पत्नी रिंकी, बेटी खुशबू और बेटे बादल की हत्या कर दी. बृजेश पलामू जिला स्थित बड़ागाई का रहने वाला है. घटना के बाद से उसके पैतृक गांव में तनाव व्याप्त है. इसी बीच सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने जवान से बात करने की कोशिश की है लेकिन उसने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया.
फिलहाल छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सिपाही के घर को सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम मौके से जरूरी तथ्य और सबूत जुटा रही है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सिपाही के बयान देने की स्थिति में आने का इंतजार कर रही है. उसके बयान के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है. इधर, तीन लोगों की बेरहमी से हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.