22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जिले के 500 आंगनबाड़ी केंद्र क्लिनिकल बेड से होंगे लैस

रांची : जिले के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही क्लिनिकल बेड से लैस किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रकार की जरूरतों को उपलब्ध कराने को कहा गया है. उक्त बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही. उन्होंने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित किया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों को […]

रांची : जिले के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द ही क्लिनिकल बेड से लैस किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रकार की जरूरतों को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
उक्त बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही. उन्होंने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित किया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों को क्लिनिकल बेड से लैस करने से संबंधित प्रगति की समीक्षा के दाैरान किये गये कार्यों की जानकारी ली. साथ ही लक्ष्य को शीघ्र हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएमएफटी व सीएसआर फंड के उपयोग की भी समीक्षा की गयी.
उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. बताया गया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में काम कर रहीं एएनएम सेविकाओं को स्कूटी भी उपलब्ध करायी जा रही है.
डीएमएफटी व सीएसआर के तहत प्राप्त फंड का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, महिला व बाल विकास, वृद्ध व दिव्यांगों के लिए, स्किल डेवलपमेंट, ऊर्जा, वाटरशेड मैनेजमेंट, सेनिटेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई आदि से संबंधित योजनाओं में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें