रांची : झारखंड सरकार के मंत्रियों ने शुक्रवार को अपना-अपना पदभार ग्रहण किया. वित्त मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद रामेश्वर उरांव ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून का पूरी तरह अनुपालन कराया जाएगा. झारखंड में कोई भी भूखा नहीं रहेगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री का पद ग्रहण करने के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे एक-दो अस्पतालों का नहीं, समूचे झारखंड की सेहत सुधारने पर ध्यान देंगे.
श्रम मंत्री का पद ग्रहण करने के बाद सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड का विकास सरकार के एजेंडे में है. इसी एजेंडे के तहत हम आगे बढ़ेंगे. श्रम विभाग की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. शिक्षा मंत्री का पद ग्रहण करने के बाद जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी के सहयोग और सुझाव के आधार पर शिक्षा की बेहतरी का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने पारा शिक्षकों के स्थायीकरण पर अधिकारियों से विमर्श कर जल्द ही सही निर्णय लेने की बात भी कही.
जानें किस मंत्री के पास कौन सा विभाग
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग,गृह(कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग/कार्य जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है.
आलमगीर आलम: संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य, पंचायती राज व एनआरइपी विशेष प्रमंडल सहित).
रामेश्वर उरांव: योजना सह वित्त , वाणिज्यकर विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग.
जगरनाथ महतो: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेद्ध विभाग.
चंपई सोरेन: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) परिवहन विभाग.
बन्ना गुप्ता: स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग.
सत्यानंद भोक्ता: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग.
जोबा मांझी: महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा.
हाजी हुसैन अंसारी: अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग.
बादल पत्रलेख : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.
मिथिलेश कु ठाकुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग.