Advertisement
रांची : शहर के कई इलाकों में 10 घंटे तक गुल रही बिजली
धुंध और ठंड के कारण बढ़ी ट्रिपिंग की समस्या रांची : नामकुम ग्रिड के 33 केवी कोकर रूरल सबस्टेशन लाइन के ब्रेकर में गुरुवार को अचानक खराबी आ गयी. इसके बाद इससे जुड़े इलाके में करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक आपूर्ति बाधित रही. इसके अलावा हरमू पूरन विहार क्षेत्र में करीब दस घंटे […]
धुंध और ठंड के कारण बढ़ी ट्रिपिंग की समस्या
रांची : नामकुम ग्रिड के 33 केवी कोकर रूरल सबस्टेशन लाइन के ब्रेकर में गुरुवार को अचानक खराबी आ गयी. इसके बाद इससे जुड़े इलाके में करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक आपूर्ति बाधित रही. इसके अलावा हरमू पूरन विहार क्षेत्र में करीब दस घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही. इसके अलावा कडरू आनंद विहार कॉलोनी, रानी बगान, लालपुर, डेलाटोली, कांटाटोली सहित कई अन्य इलाकों में नमी के चलते फॉल्ट की समस्या देखी गयी. इस फॉल्ट को ठीक करने में कर्मचारियों के पसीने छूट गये. वहीं शहर से सटे ग्रामीण अंचल में यह समस्या अधिक दिखी.
मौसम में नमी से बिजली व्यवस्था हो रही प्रभावित
मौसम में नमी बिजली व्यवस्था पर भारी पड़ रही है. धुंध और ठंड के कारण बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी है. दिन के अलावा रात में भी कई-कई बार ट्रिपिंग हो रही है.
इससे शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में रात को बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. वहीं कई जगह 11 केवी लाइन के इंसुलेटर में फाल्ट से भी आपूर्ति बाधित हो रही है. बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि बारिश और धुंध के मौसम में ब्रेकर और इंसुलेटर में नमी आ जाती है. अगर इंसुलेटर में बाल जितना भी सुराख हो तो उसमें से नमी इंसुलेटर में प्रवेश कर जाती है. पानी का लेयर अर्थ का काम करता है. ऐसे में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement