Advertisement
रांची : चुभ रहा है कांटाटोली फ्लाइओवर का कांटा, राशि के अभाव में पिछले चार माह से बंद है निर्माण कार्य लोग परेशान
उत्तम महतो रांची : हर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में शामिल कांटाटोली चौक पर प्रस्तावित फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पिछले चार महीने से अधिक समय से बंद है. दो साल पहले शुरू हुआ फ्लाइओवर निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. निर्माण के लिए बेतरतीब तरीके से सड़कें खोद दी गयी हैं. […]
उत्तम महतो
रांची : हर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में शामिल कांटाटोली चौक पर प्रस्तावित फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पिछले चार महीने से अधिक समय से बंद है. दो साल पहले शुरू हुआ फ्लाइओवर निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है.
निर्माण के लिए बेतरतीब तरीके से सड़कें खोद दी गयी हैं. उक्त सड़क पर लगातार आवागमन होने के बावजूद खोदे गये गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने से सड़क पर चलना मुश्किल है. सड़क पर बन आये गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. जगह-जगह छड़ निकले हुए हैं, जिससे वाहन सवार व राहगीर आये दिन घायल हो रहे हैं. वहीं हल्की बारिश के बाद कीचड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लगातार पानी का छिड़काव नहीं होने की वजह से सड़क पर उड़ती धूल के गुबार से लोग परेशान रहते हैं. इसके कारण लोग एलर्जी का शिकार हो रहे हैं. यहां से गुजरने के ख्याल भर से ही लोग परेशान हो जाते हैं.
यह है हकीकत
सड़क पर बन आये गड्ढों से वाहन चालक व राहगीरों को हो रही दिक्कत
हल्की बारिश के बाद कीचड़ होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है
पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ती धूल के गुबार से लोग परेशान हैं
कितने की थी योजना : 40 करोड़
कब तक पूरा होना था काम : दो वर्ष में
रिवाइज्ड इस्टीमेट : 83 करोड़
कब तक पूरा होगा निर्माण : अभी तय नहीं
क्या है स्थिति : रिवाइज्ड इस्टीमेट को कैबिनेट की सहमति मिलने के बाद ही शुरू होगा काम
सर्विस लेन बना परेशानी का सबब
फ्लाइओवर निर्माण के लिए सड़क के बीचोंबीच जगह-जगह पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग की गयी है. इस सड़क के दोनों किनारे पर सर्विस लेन का निर्माण किया गया है, लेकिन सर्विस लेन भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सर्विस लेन का काम अधूरा ही छोड़ दिया गया है.
कांटाटोली से कोकर की ओर आने वाले सर्विस लेन में नाइल बिल्डिंग के समीप बड़ा गड्ढा है. गड्ढे के कारण यहां आये दिन वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से गड्ढे का दायरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. गड्ढा भरने के लिए न तो जुडको कुछ कर रहा है और न ही नगर निगम इसमें कोई रुचि ले रहा है.
पाइप शिफ्टिंग के दौरान खोदे गये गड्ढों को अब तक नहीं भरा गया
एक माह पहले ही पानी की पाइपलाइन को शिफ्ट करने के लिए कांटाटोलीचौक में जगह-जगह सड़क को काट कर अंडरग्राउंड पाइप डाला गया था. इसके बाद सड़क पर बने इन गड्ढों को सही से नहीं भरा गया. इसका नतीजा यह हुआ कि चौक के समीप वाहन यहां हिचकोले खाते हुए चलते हैं. वहीं कई बार तो इन गड्ढों के कारण चौक में जाम भी लग जाता है.
कब तक पूरा होगा काम, किसी को पता नहीं
शुरुआती दिनों में कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण दिसंबर 2020 तक पूरा करने का दावा किया गया था. लेकिन, अब डीपीआर का मामला फंस गया है. रिवाइज्ड डीपीआर के मुताबिक काम कब तक पूरा होगा, कोई भी यह बताने की स्थिति में नहीं है.
इस सड़क पर हिचकोले खाकर गुजरते हैं वाहन
कांटाटोली से बहू बाजार जानेवाले रास्ते में एचपीसीएल पेट्रोल पंप के समीप से बिशप स्कूल तक इस सड़क पर बड़े-बड़े क्रेनों को चलाये जाने के कारण सड़क में एक कतार से छोटे-छोटे गड्ढे हो गये हैं. इस कारण यहां से वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं. वहीं वाहन सवार लोगों का पूरा शरीर थर-थर कांपने लगता है. सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है.
नाली पर बनाया सर्विस लेन छड़ से पंक्चर हो रहे हैं वाहन
मुख्य सड़क के किनारे जिस सर्विस लेन का निर्माण किया गया है, वहां पर पूर्व में नाला था. इस नाली के स्लैब को बिना हटाये ही इसके ऊपर सर्विस लेन का निर्माण कर दिया गया. वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण अब इस सड़क के नीचे में लगे स्लैब के छड़ जगह-जगह निकल आये हैं. इससे वाहनों के टायर भी प्रतिदिन पंक्चर हो रहे हैं.
सर्विस लेन को ऑटाे चालकों ने बना दिया स्टैंड
सड़क किनारे बनाये गये सर्विस लेन को ऑटो चालकों द्वारा ऑटो स्टैंड के रूप में तब्दील कर दिया गया है. इस कारण इस चौक पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इसमें ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement