रांची : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक एक महीने बाद 29 जनवरी, 2020 को उनके कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग बांट दिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ( संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग/कार्य जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है.
मंत्री आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं एनआरईपी विशेष प्रमंडल सहित).
मंत्री रामेशवर उरांव को योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग, साद्य, सावर्जनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग. मंत्री सत्यानंद भोक्ता को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग.
मंत्री चम्पाई सोरेन को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग. और परिवहन विभाग.
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और निबंधन विभाग.
मंत्री जगरनाथ महतो को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग.
मंत्री जोबा मांझी को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग दिया गया है.
मंत्री बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग.
मंत्री बादल पत्रलेख को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दिया गया है.