28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेसाग तालाब के पास धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर, 250 घरों में बिजली गुल

500 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर चार्ज किया जा रहा है रांची : हटिया के हेसाग तालाब के पास लगा ट्रांसफॉर्मर मंगलवार की सुबह अचानक जलने लगा. इस कारण हेसाग के कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इस 500 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा […]

500 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर चार्ज किया जा रहा है
रांची : हटिया के हेसाग तालाब के पास लगा ट्रांसफॉर्मर मंगलवार की सुबह अचानक जलने लगा. इस कारण हेसाग के कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इस 500 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर उसे चार्जिंग मोड में डाल दिया है. इससे बुधवार से बिजली आपूर्ति की जायेगी. ट्रांसफॉर्मर जलने से इससे जुड़े करीब 200 से 250 घरों में बिजली गुल है.
सुबह साढ़े नौ बजे स्पार्क के बाद गर्म होकर सबसे पहले इसके कनेक्टर में आग लगी. फिर धीरे-धीरे इसकी लपटें तेज होती चली गयीं और अंत में यह तेल तक जा पहुंची. ट्रांसफॉर्मर जलने से काला धुंआ उठने लगा. आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को दी. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
आज से आपूर्ति सामान्य होगी : ट्रांसफॉर्मर में आग सुबह साढ़े नौ बजे पकड़ी. स्थानीय लोगों के अनुसार लोगों को बिजली मुहैया करवाने की ताबड़तोड़ व्यवस्था की गयी. तीन बजे के करीब अशोका बिल्डकॉन के द्वारा इस जगह पर नया ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया. शाम छह बजे इसे चार्जिंग मोड में डाल दिया गया. संभावना है कि बुधवार को इस इलाके में आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें