Advertisement
रांची : हरमू-33 केवी लाइन के दोहरीकरण से लोड शेडिंग से मिलेगा छुटकारा
रांची : हटिया-अरगोड़ा उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन दो वैकल्पिक केबलों से जुड़ गयी है. कार्य योजना की मंजूरी के बाद विभाग ने केइआइ के सहयोग से रेलवे लाइन के दोनों छोर पर 140 मीटर मोटे यूजी केबल के बंच को बिछाने का काम पूरा कर लिया है. इस सप्ताह इस लाइन को चार्ज कर […]
रांची : हटिया-अरगोड़ा उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन दो वैकल्पिक केबलों से जुड़ गयी है. कार्य योजना की मंजूरी के बाद विभाग ने केइआइ के सहयोग से रेलवे लाइन के दोनों छोर पर 140 मीटर मोटे यूजी केबल के बंच को बिछाने का काम पूरा कर लिया है. इस सप्ताह इस लाइन को चार्ज कर दिया जायेगा. इसके पहले सिंगल केबल से जुड़ी यह लाइन अक्सर ब्रेक डाउन हो जाती थी. इस कारण हरमू सब स्टेशन से जुड़े आधा दर्जन फीडरों को लोड शेडिंग कर कम आपूर्ति करनी पड़ती थी. ओवरलोड की स्थिति उत्पन्न होने पर दो फीडरों से सप्लाई रोकनी पड़ती थी.
राजधानी के अंदर 2007 में बिछाये गये अंडरग्राउंड (भूमिगत) केबल बिजली विभाग के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं. जर्जर हो चुके इन केबलों में अक्सर खराबी उत्पन्न हो रही है, जिसके चलते घंटों लाइन ब्रेकडाउन हो जाती है. हरमू-अरगोड़ा एचटी लाइन भी इसी श्रेणी की लाइन थी. इस सेक्शन में दो अतिरिक्त केबल जुड़ जाने से अब निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी.
इन फीडरों से जुड़े मोहल्लों को राहत : इस लाइन के शुरू हो जाने के बाद हरमू – 33 केवी पावर सब स्टेशन से जुड़े हिंदपीढ़ी, ओल्ड हरमू, न्यू हरमू, किशोरगंज, टेलीफोन एक्सचेंज और विद्यानगर फीडर से जुड़े इलाकों से जुड़े मोहल्लों में अब किसी भी आपात स्थिति में केबल पंक्चर होने से बिजली समस्या से लोगों को घंटों परेशान नहीं होना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement