13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रभात खबर क्विज का सेमीफाइनल, लाइव देखें

रांची : प्रभात खबर क्विज कंपीटिशन का सेमीफाइनल 27 जनवरी को मयूरी हॉल, सीएमपीडीआइ में शुरू हुआ. क्विज सुबह 11.00 बजे से शुरू हुआ. सेमीफाइनल में पूरे प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से सफल विद्यार्थी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में राजधानी के 35 स्कूलों के 226 विद्यार्थियों ने भाग लिया. सेमीफाइनल के तीनों अलग-अलग ग्रुप में 44 […]

रांची : प्रभात खबर क्विज कंपीटिशन का सेमीफाइनल 27 जनवरी को मयूरी हॉल, सीएमपीडीआइ में शुरू हुआ. क्विज सुबह 11.00 बजे से शुरू हुआ. सेमीफाइनल में पूरे प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से सफल विद्यार्थी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में राजधानी के 35 स्कूलों के 226 विद्यार्थियों ने भाग लिया. सेमीफाइनल के तीनों अलग-अलग ग्रुप में 44 विद्यार्थी सफल हुए हैं. सेकेंड राउंड में चयनित विद्यार्थियों को 28 जनवरी को फाइनल के दिन पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए विद्यार्थी 22 और 23 जनवरी के प्रभात खबर के अंक में छपे अपने नाम को जरूर देख लें.
इन बातों पर रखें ध्यान
चयनित विद्यार्थी सुबह 9.00 बजे मयूरी हॉल पहुंच जायें.
विद्यार्थी अपने साथ स्कूल द्वारा प्रदत पहचान पत्र व स्कूल की पोशाक में आयें.
सेमीफाइनल राउंड में सभी सवाल मौखिक होंगे.
सेमीफाइनल में विजयी प्रतिभागी 28 जनवरी को फाइनल में भाग लेंगे.
फाइनल मयूरी हॉल, सीएमपीडीआइ में होगा.
इन विद्यार्थियों ने सेमीफाइनल में बनायी है जगह
सुपर जूनियर : कुंदन व निकुंज (संत मेथायस स्कूल), अर्सनल अहमद व अर्थव पांडे (डीपीएस), अदित्य डुंगडुंग व अभिनव चौबे (चिरंजीवी स्कूल), सात्विक बनर्जी व ओजस झा (डीएवी बरियातू), श्रेया कुमारी व अखिल दुबे (स्टार इंटरनेशनल स्कूल), आयूष शंकर तिवारी व सूर्यांश (लिटिल विंग्स स्कूल), आयूष सिंह व अक्षत मित्रा (डीएवी गांधीनगर), एस भट्ट व अलबर जईम (जेवीएम श्यामली).
जूनियर ग्रुप : अब्दुल्ला रहमानी व शिवम सिंह (डीपीएस), अमिया वर्मा व भाविम (जेवीएम श्यामली), लीलावती व कौशल खारका (विवेकानंद विद्या मंदिर), प्रकाश झा व उमर फारूख (ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल), वरुण राय व अभिनव महथा (डीएवी बरियातू), वैभव कुमार व कैशफ जायरिन (निरजा सहाय डीएवी), अरमान उरांव व गौरव प्रकाश (फिरायालाल स्कूल).
सीनियर ग्रुप : वैष्णव गड़ोदिया व सृष्टि (डीपीएस), सृजन कुमार व राणा मयंक प्रताप (डीएवी बरियातू), अनुभूति पाली व लिजा उरांव (डीएवी हेहल), अमित कुमार व यश पांडे (होली चाइल्स पब्लिक स्कूल), वरुण सराव व हर्ष पटेल (विवेकानंद विद्या मंदिर), कुमार शिवशंकर व श्रेया किस्कू (जेके इंटरनेशनल), अपूर्व आदित्य झा व रौनित राज (संत अंथोनी स्कूल).
नोट :विद्यार्थी, अभिभावकों या शिक्षकों को किसी भी तरह की पूछताछ करना हो तो वह 7488285750 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें