Advertisement
रांची : मेन रोड में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
500 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त किया रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इंफोर्समेंट टीम सुबह 11 बजे मेन रोड पहुंची. वहां से अभियान शुरू किया गया, जो चर्च रोड तक चला. टीम ने आधे घंटे में चर्च रोड के करीब 500 मीटर के दायरे को […]
500 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त किया
रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इंफोर्समेंट टीम सुबह 11 बजे मेन रोड पहुंची. वहां से अभियान शुरू किया गया, जो चर्च रोड तक चला. टीम ने आधे घंटे में चर्च रोड के करीब 500 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त किया. चर्च रोड के बर्तन दुकानदारों ने स्वेच्छा से सड़क के बाहर रखे बर्तनों को हटा लिया.अतिक्रमण हटने के बाद चर्च रोड में शुक्रवार को दिनभर यातायात सामान्य रहा.
कहीं जाम नहीं लगा. इंफोर्समेंट टीम ने चर्च रोड के अलावा कर्बला चौक, बहू बाजार, ओल्ड थाना रोड, फतेहउल्लाह रोड से भी अतिक्रमण हटाया. कई दुकानदारों द्वारा सामान नहीं हटाये जाने पर टीम ने कुछ का सामान भी जब्त कर लिया. जब्त सामान में बर्तन, कुर्सी, टेबल, बांस-बल्ली, ठेला, अलमारी, कपड़ा आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement