रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से अपने बचाव में आठ गवाहों की सूची सौंपी गयी़ इसके बाद मंगलवार से बचाव पक्ष की गवाही शुरू होगी़
मामले में डे टू डे सुनवाई हाेगी़ सूची में इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव, आइपीएस अधिकारी सुनील कुमार, तत्कालीन सेक्रेटरी मुकुंद कुमार, गुलाम ताहिर, दुर्गा प्रसाद, अशोक कुमार चौधरी, कारू राम, एजाज हुसैन के नाम शामिल है़
सुनील कुमार पूर्व में अदालत में गवाही देने रांची आ चुके है़ं साथ ही दो सप्लायर संदीप मल्लिक व रामा शंकर सिंह की ओर से भी अपने बचाव में तीन-तीन गवाह पेश किये गए है़ं गौरतलब है कि 16 जनवरी 2020 को लालू प्रसाद का बयान दर्ज किया गया था़ उस दिन अदालत ने आरोपियों को गवाह की सूची देने के लिए 20 जनवरी की तिथि तय की थी़
क्या है मामला
मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है़ 11 मार्च 1996 को सीबीआइ ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी़ उस समय 170 लोग आरोपी बनाये गये थे, जिसमें तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा आदि शामिल है़ं सुनवाई के दौरान अब तक 43 आरोपियों की मौत हो चुकी है़ वर्तमान में 111 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे है़ं
