नयी दिल्ली/रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड के बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में बेहतर और अनुकरणीय कार्य करने के लिए ‘चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड- 2019’ से सम्मानित किया गया. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उक्त अवॉर्ड से पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया.
जिस लक्ष्य के लिए चुना गया हूं उसे साधने की कोशिश होगी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अवॉर्ड को राज्य की जनता और गुरुजी को समर्पित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा जिस लक्ष्य के लिए राज्य की जनता ने मुझे चुना है. मैं उस लक्ष्य को साधने का भरपूर प्रयास करुंगा.