28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसानी से मिल रहा है उषा मार्टिन का फ्लाई एेश ब्रिक्स

रांची : फ्लाई एेश ब्रिक्स की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए उषा मार्टिन ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा दी है. तीन इकाईयों में प्रतिमाह 15 लाख ईंटों का उत्पादन हो रहा है. उषा मार्टिन ईंटों की आपूर्ति बड़ी औद्योगिक इकाईयों से लेकर बिल्डरों व छोटे ग्राहकों को भी कर रहा है. […]

रांची : फ्लाई एेश ब्रिक्स की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए उषा मार्टिन ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा दी है. तीन इकाईयों में प्रतिमाह 15 लाख ईंटों का उत्पादन हो रहा है. उषा मार्टिन ईंटों की आपूर्ति बड़ी औद्योगिक इकाईयों से लेकर बिल्डरों व छोटे ग्राहकों को भी कर रहा है.

हल्के, टिकाऊ एवं लागत की दृष्टिकोण से उषा मार्टिन की ईंट किफायती दरों पर उपलब्ध है. अब आम उपभोक्ता कंपनी से सीधे संपर्क कर फ्लाई एेश ब्रिक्स खरीद सकते हैं. उषा मार्टिन के अधिकारियों ने बताया कि आम लोग जब चाहें तब ईंट खरीद सकते हैं.

बताया गया कि उषा मार्टिन आठ वर्षों से फ्लाई एेश ब्रिक्स का उत्पादन कर रहा है. अभी इसके एक हजार से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं. प्रबंधन ने इसे किफायती दरों पर बेचने का फैसला किया है. चार रुपये प्रति ईंट की दर से अभी बाजार में यह उपलब्ध है. अधिकारियों ने कहा कि ईंट के लिए यदि कोई वितरक बनना चाहते हैं तो वे भी संपर्क कर सकते हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि घर हो या अपार्टमेंट आप अपने सामान बदल सकते हैं पर ईंट को नहीं. इसलिए जरूरी है कि बेहतर क्वालिटी के ईंट का इस्तेमाल किया जाये. उषा मार्टिन की ईंट न केवल किफायती है बल्कि टिकाऊ और हल्की भी है. ईंट के लिए आमलोग फोन नंबर 09308108789, 8084688262 और 0651-7180683 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें